Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Hindi – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Wed, 20 Jul 2022 05:22:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 ‘अगर भारत, श्रीलंका की तुलना गलत है, तो क्यों…’: सर्वदलीय बैठक के बाद ओवैसी की चुटकी https://newsnfeeds.com/if-india-sri-lanka-comparison-misinformed-then-why-owaisi-s-jab-after-all-party-meet/ Wed, 20 Jul 2022 05:22:19 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157806 ओवैसी ने सरकार पर श्रीलंका संकट को दूर करने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया क्योंकि बैठक में अलग-अलग राज्यों के वित्त पर चर्चा की गई थी। ओवैसी का कहना है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि श्रीलंका में अल्पसंख्यकों की उपेक्षा स्थानिक है। जैसा कि विदेश […]

The post ‘अगर भारत, श्रीलंका की तुलना गलत है, तो क्यों…’: सर्वदलीय बैठक के बाद ओवैसी की चुटकी appeared first on News n Feeds.

]]>
ओवैसी ने सरकार पर श्रीलंका संकट को दूर करने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया क्योंकि बैठक में अलग-अलग राज्यों के वित्त पर चर्चा की गई थी।

Owaisi says India should not forget that the neglect of minorities in Sri Lanka is endemic.(HT_PRINT)

ओवैसी का कहना है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि श्रीलंका में अल्पसंख्यकों की उपेक्षा स्थानिक है।

जैसा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि भारत उसी तरह जा सकता है जैसे श्रीलंका गलत है, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि आर्थिक मामलों के विभाग ने प्रस्तुति क्यों दी, ओवैसी ने कहा, राज्य के आर्थिक स्वास्थ्य का राजनीतिकरण।

सर्वदलीय बैठक मंगलवार को संसद में बुलाई गई थी, जहां वित्त मंत्री ने श्रीलंका संकट पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में क्षेत्रीय दलों की आलोचना करने वाले राज्यों के वित्तीय स्वास्थ्य पर एक प्रस्तुति दी थी, मंत्रालय के अधिकारियों ने ‘बजट’ की बात की थी। कुछ राज्यों की गैर-बजटीय उधारी। सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि यह प्रस्तुति राजकोषीय नासमझी और मुफ्त उपहारों के बुरे परिणामों को रेखांकित करने के लिए की गई थी। वाईएसआर कांग्रेस, टीआरएस, टीएमसी, डीएमके ने बैठक में प्रस्तुति पर आपत्ति जताई और कहा कि वे ‘असंबंधित मुद्दे’ थे।

The post ‘अगर भारत, श्रीलंका की तुलना गलत है, तो क्यों…’: सर्वदलीय बैठक के बाद ओवैसी की चुटकी appeared first on News n Feeds.

]]>
157806
Taapsee Pannu says a layman wouldn’t name her among ‘top 2-3 heroines in the industry’: ‘Why am I still not there?’ https://newsnfeeds.com/taapsee-pannu-says-a-layman-wouldnt-name-her-among-top-2-3-heroines-in-the-industry-why-am-i-still-not-there/ Tue, 12 Jul 2022 10:51:08 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157750 Taapsee Pannu said in a recent interview that while industry insiders probably consider her among the top 2-3 heroines currently, the masses don’t. Taapsee Pannu is awaiting the release of her upcoming sports drama Shabash Mithu. The film sees Taapsee play legendary Indian cricketer Mithali Raj in her official biopic, which charts Mithali’s journey in the […]

The post Taapsee Pannu says a layman wouldn’t name her among ‘top 2-3 heroines in the industry’: ‘Why am I still not there?’ appeared first on News n Feeds.

]]>

Taapsee Pannu said in a recent interview that while industry insiders probably consider her among the top 2-3 heroines currently, the masses don’t.

Taapsee Pannu is awaiting the release of her upcoming sports drama Shabash Mithu. The film sees Taapsee play legendary Indian cricketer Mithali Raj in her official biopic, which charts Mithali’s journey in the world of cricket. The actor has come a long way from playing supporting roles to headlining big films over the course of her career. However, Taapsee herself feels she isn’t quite there yet, at least in the ‘minds of the masses’. Also read: Taapsee Pannu jokes she almost forgot she’s an actor

Speaking on RJ Stutee’s show Aur Batao, Taapsee said she doesn’t feel ‘very settled with’ the fact that she is headlining films now. “Every time, I think if (audiences) don’t come (to the theatres) next Friday, people will say nobody is coming to watch because of you. I am not averse to the brutality of this industry because I have seen it. I can headline a film, the industry tells me this now because they give such films to me and pay me that much amount of money that says she will be the driving force of the film,” she said.

The actor then added that despite her box office successes, masses do not associate her with the top actors in the country. She said, “I still feel like an underdog. If you ask a layman who are the top 2-3 heroines of the industry, I don’t think I’ll be in that list. But the people who know the number game, who know the amount of money invested on a certain actor and the returns they guarantee, they might take my name.”

The post Taapsee Pannu says a layman wouldn’t name her among ‘top 2-3 heroines in the industry’: ‘Why am I still not there?’ appeared first on News n Feeds.

]]>
157750
3 सगे भाईयों के शव गांव के तालाब में मिले, 8 से 13 साल के बीच थी उम्र; तीनों 24 घंटों से थे लापता https://newsnfeeds.com/the-bodies-of-3-siblings-were-found-in-the-village-pond-aged-between-8-and-13-years-all-three-were-missing-for-24-hours/ Wed, 09 Dec 2020 07:35:43 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157599 एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है आज सुबह गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने तालाब में तीनों के शव देखे वडोदरा जिले के कोलियाद गांव में लापता एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों के शव गांव के ही तालाब से मिले हैं। तीनों […]

The post 3 सगे भाईयों के शव गांव के तालाब में मिले, 8 से 13 साल के बीच थी उम्र; तीनों 24 घंटों से थे लापता appeared first on News n Feeds.

]]>

  • एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है
  • आज सुबह गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने तालाब में तीनों के शव देखे

वडोदरा जिले के कोलियाद गांव में लापता एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों के शव गांव के ही तालाब से मिले हैं। तीनों भाई कल सुबह अचानक लापता हो गए थे, जिनकी आसपास के गांवों में भी तलाश की जा रही थी। एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

करजण तहसील के कोलियाद गांव में रहने वाले भरवाड परिवार के बेटे मधुर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) मंगलवार सुबह घर से खेलने निकले थे। दोपहर तक तीनों घर नही लौटे तो परिवार ने इनकी तलाश शुरू की। पूरे गांव में जब उनका पता नही चला तो आसपास के गांवों को भी सूचना दी गई, लेकिन इसके बाद भी पता नहीं चलने पर पुलिस में तीनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।

तालाब में दिखे शव
आज सुबह गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने तालाब में शव तैरते देखे तो अन्य गांववालों को बताया। गांववालों ने ही तीनों के शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी। एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।

The post 3 सगे भाईयों के शव गांव के तालाब में मिले, 8 से 13 साल के बीच थी उम्र; तीनों 24 घंटों से थे लापता appeared first on News n Feeds.

]]>
157599
DC vs SRH: लगातार 2 मैच हार चुकी है दिल्ली, आज ‘प्ले ऑफ’ कर पाएगी पक्का? https://newsnfeeds.com/dc-vs-srh-consecutive-2-match-lost-the-day/ Tue, 27 Oct 2020 08:22:49 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157353 आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली यह अहम मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी. […]

The post DC vs SRH: लगातार 2 मैच हार चुकी है दिल्ली, आज ‘प्ले ऑफ’ कर पाएगी पक्का? appeared first on News n Feeds.

]]>
आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी.

आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली यह अहम मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी. उसे पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दुबई में यह मुकबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को अब अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाने के लिए दो अंकों की दरकार है. इससे वह तालिका में भी शीर्ष पर पहुंच जाएगी.

DC vs SRH आंकड़े क्या कहते हैं..? 

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 16 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. दिल्ली को 6, जबकि सनराइजर्स को 10 में जीत मिली है.

दूसरी तरफ से सनराइजर्स की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अगर-मगर पर टिकी हैं. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में 8 अंक हैं और वह तालिका में 7वें स्थान पर है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे न सिर्फ अपने सभी मैच जीतने होंगे, बल्कि बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी.

दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी है. वे किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि अलग-अलग समय पर उसके किसी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है.

लेकिन पिछले तीन मैचों में शिखर धवन को छोड़कर दिल्ली के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. चेन्नई के खिलाफ शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले धवन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी से टीम को हार झेलनी पड़ी.

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज 195 रनों के लक्ष्य के सामने दबाव में आ गए और 135 रन ही बना पाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनकी जगह अंजिक्य रहाणे को लिया गया, लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया. ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमेयर भी अंतिम एकादश में वापसी करने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (23 विकेट) ओर एनरिक नोर्तजे (14 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तुषार देशपांडे और रविचंद्रन अश्विन ने हाल के मैचों में गलतियां कीं, लेकिन अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की है.

सनराइजर्स टीम इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार के साथ उतरेगी. उसकी टीम पिछले मैच में 127 रनों के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही थी. सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया था.

इस पूर्व चैम्पियन ने आखिरी 2 ओवरों में 5 विकेट गंवाए और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम बल्लेबाजी में बेयरस्टो, वॉर्नर और मनीष पांडे पर बहुत अधिक निर्भर है. विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पंजाब के खिलाफ वह इसे नहीं दोहरा पाए थे.

जेसन होल्डर को शामिल करने से उसकी गेंदबाजी मजबूत हुई है. उनके गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और वॉर्नर आगे भी उनसे ऐसे खेल की उम्मीद कर रहे होंगे. सनराइजर्स टीम इससे पहले टूर्नामेंट में दिल्ली को हरा चुकी है.

टीमें इस प्रकार हैं –

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, डैनियल सैम्स.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

 

The post DC vs SRH: लगातार 2 मैच हार चुकी है दिल्ली, आज ‘प्ले ऑफ’ कर पाएगी पक्का? appeared first on News n Feeds.

]]>
157353
नेहा कक्कड़ की शादी के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना हुआ नेहा पूरा परिवार, दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत ने खुश होकर लिखा, ‘वेडिंग हो गई शुरू’ https://newsnfeeds.com/neha-entire-family-leaves-for-mumbai-for-neha-kakkars-wedding/ Fri, 23 Oct 2020 08:01:36 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157329 नेहा कक्कड़ के गाने नेहू दा व्याह और उनकी रोहन प्रीत से शादी को लेकर सभी कन्फ्यूजन अब दूर हो चुकी हैं क्योंकि सिंगर वाकई 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। सिंगर ने हाल ही में राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह से रोका कर लिया है जिसके बाद शादी की रस्मों के […]

The post नेहा कक्कड़ की शादी के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना हुआ नेहा पूरा परिवार, दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत ने खुश होकर लिखा, ‘वेडिंग हो गई शुरू’ appeared first on News n Feeds.

]]>

नेहा कक्कड़ के गाने नेहू दा व्याह और उनकी रोहन प्रीत से शादी को लेकर सभी कन्फ्यूजन अब दूर हो चुकी हैं क्योंकि सिंगर वाकई 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। सिंगर ने हाल ही में राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह से रोका कर लिया है जिसके बाद शादी की रस्मों के लिए अब पूरा परिवार दिल्ली रवाना हो चुका है।

नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी करेंगे जिससे दो दिन पहले वो अपनी बहन सोनू कक्कड़, भाई टोनी कक्कड़ और करीबी रिश्तेदारों के साथ आज मुंबई से दिल्ली निकली हैं। लड़की वालों ने इस सफर को खूब एंजॉय किया, जिसका नमूना सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फ्लाइट से तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘चलो नेहू प्रीत की वेडिंग’। इसे देखकर जल्द ही दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, ‘वेडिंग हो गई शुरू’।

नेहा और रोहन प्रीत ने 20 अक्टूबर को मुंबई में रोका किया है। इस शानदार सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले कपल जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। रोका सेरेमनी में गुलाबी रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में सिंगर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

The post नेहा कक्कड़ की शादी के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना हुआ नेहा पूरा परिवार, दुल्हा बनने वाले रोहन प्रीत ने खुश होकर लिखा, ‘वेडिंग हो गई शुरू’ appeared first on News n Feeds.

]]>
157329
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट से खुश नहीं हुईं गौहर खान, बाहर आकर बोलीं-“जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ, कंटेस्टेंट्स में वैराइटी नहीं हैं” https://newsnfeeds.com/gauhar-khan-is-not-happy-with-the-contestant-of-bigg-boss-14/ Fri, 23 Oct 2020 07:47:54 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157326 इस साल बिग बॉस 14 में नया ट्विस्ट लाते हुए एक्स कंटेस्टेंट्स – हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को सीनियर बनाकर घर में लाया गया था। तीनों पर सभी फ्रेशर कंटेस्टेंट्स को कंफर्म करने की अहम जिम्मेदारी थी। हालांकि अब ये सीनियर्स बिग बॉस के घर से निकल चुके हैं। घर से बाहर […]

The post बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट से खुश नहीं हुईं गौहर खान, बाहर आकर बोलीं-“जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ, कंटेस्टेंट्स में वैराइटी नहीं हैं” appeared first on News n Feeds.

]]>

इस साल बिग बॉस 14 में नया ट्विस्ट लाते हुए एक्स कंटेस्टेंट्स – हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को सीनियर बनाकर घर में लाया गया था। तीनों पर सभी फ्रेशर कंटेस्टेंट्स को कंफर्म करने की अहम जिम्मेदारी थी। हालांकि अब ये सीनियर्स बिग बॉस के घर से निकल चुके हैं। घर से बाहर आते ही, गौहर खान ने दैनिक भास्कर से बात की। बातचीत के दौरान, अभिनेत्री ने बताया कि वे अपनी परछाई अब तक घर में मौजूद किसी कंटेस्टेंट्स में नहीं देख पाई। बता दे, गौहर बिग बॉस सीजन 7 की विजेता रह चुकी हैं।

अब तक इस सीजन में मुझे कंटेस्टेंट्स में वैराइटी देखने को नहीं मिली:

मैं घर के अंदर तकरीबन ढाई हफ्ते रही और मेरा अनुभव काफी शानदार रहा। बहुत ही प्यार भरा, मजा भरा सफर रहा। सच कहूं तो शो में जाने से पहले जैसा मैंने सोचा था वैसा कुछ हुआ नहीं। वैसे ये शो ही ऐसा हैं, यहां आप जो सोचो वैसा होता बिलकुल नहीं हैं। इस घर में कब क्या हो जाए पता नहीं चलता। मुझे लगा था की घर में कंटेस्टेंट्स की वैराइटी होंगी, अलग-अलग पर्सनालिटी के लोगों से मिलना होगा, उन्हें निखारना होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब तक तो इस सीजन में मुझे वैराइटी देखने को नहीं मिली। सब एक तरह से एक्ट कर रहे हैं, एक ही तरीके से सोच रहे हैं। हो सकता हैं कि अब तक घर में हम सीनियर्स मौजूद थे इसीलिए वे खुल नहीं पाए। हो सकता हैं अब हमारे घर से बाहर आने के बाद, इन कंटेस्टेंट्स के अलग-अलग रंग देखने को मिले।

निक्की तम्बोली का खेल मजेदार लग रहा हैं:

मुझे निक्की तम्बोली का खेल मजेदार लग रहा है। वो काफी एंटरटेनिंग और इंटरेस्टिंग है। मुझे लगता है वो जैसी है वो वैसे ही घर के अंदर भी हैं। उसमे मुझे किसी भी तरह का नकलीपन नहीं दिखाई दिया। उसका खेल बहुत पसंद आया। उम्मीद करती हूं वो आगे तक इस खेल में रहे।

मेरा पर्सनल फेवरेट जान सानू हैं:

रुबीना दिलैक की बात करूं तो वो मुझे बतौर किरदार ठीक लगती हैं। वो काफी कन्फ्यूज रहती हैं लेकिन हां जब कभी बात करती हैं तो थोड़ी सुलझी हुई लगती हैं। जैसमिन और राहुल की भी अब तक रियल पर्सनालिटी बाहर नहीं आई है। दोनों ही अपने कम्फर्ट जोन में खेल रहे हैं। मेरा पर्सनल फेवरेट जान सानू हैं। मेरे हिसाब से अब तक जान बहुत ही अच्छी तरह से इस घर में रह रहा है और यकीन मानिए वो बहुत ही प्यारा और सच्चा बच्चा है।

खुश हूं कि पवित्र पुनिया की रियल पर्सनालिटी लोगों के सामने आई:

पवित्र पुनिया इस घर में सबसे बड़ी फेक कंटेस्टेंट हैं। पिछली रात को ही ऑडियंस ने उसकी रियल पर्सनालिटी देखी है। मेरे पीठ पीछे उसने मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां दी हैं जोकि काफी शॉकिंग था। शो में सच्चा होना बहुत जरूरी है जोकि पवित्र नहीं हैं। हालांकि खुश हूं कि उसकी रियल पर्सनालिटी लोगों के सामने तो आई। कभी-न-कभी आपकी रियल पर्सनालिटी तो बाहर आनी ही थी, पवित्र की भी आ गई। उसकी भी सच्चाई बाहर आ गई।

आगे भी हिना और सिद्धार्थ के साथ काम करना चाहूंगी:

सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ मेरी तालमेल काफी अच्छी थी। कई बार हम लोगों की सोच एक दूसरे से नहीं मिलती थी हालांकि हम अपने जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटे। हम एक दूसरे के ओपिनियन को सम्मान करते गए और आगे बढ़ते गए। मैं आगे भी उन दोनों के साथ काम करना चाहूंगी।

मैं अपनी परछाई किसी भी कंटेस्टेंट में नहीं देख पाई:

अब तक मैं अपनी परछाई किसी भी कंटेस्टेंट में नहीं देख पाई। मैं झूठ बोलना नहीं चाहती और नाही डिप्लोमेटिक बनना चाहूंगी। सभी अपने कम्फर्ट जोन में खेल रहे हैं। जो मेरी पर्सनालिटी है वो अब तक किसी में नजर नहीं आई। उम्मीद करती हूं धीरे-धीरे ये सब सही खेल खेलना शुरू करें।

The post बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट से खुश नहीं हुईं गौहर खान, बाहर आकर बोलीं-“जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ, कंटेस्टेंट्स में वैराइटी नहीं हैं” appeared first on News n Feeds.

]]>
157326
चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा https://newsnfeeds.com/modi-said-in-election-rally-opposition-again-in-kashmir/ Fri, 23 Oct 2020 07:38:17 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157317 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में बिहार चुनाव की अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान […]

The post चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा appeared first on News n Feeds.

]]>

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में बिहार चुनाव की अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान नहीं है। ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।’

मोदी बोले, ‘आपने इन्हें भरोसे के साथ सत्ता सौंपी थी, लेकिन उन्होंने इसे कमाई का जरिया बना लिया। जब सत्ता से बेदखल किया, तो उनके अंदर जहर भर गया। 10 साल तक यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर गुस्सा निकाला। ये लोग बिहार की हर योजना को लटकाने और भटकाने वाले हैं। 15 साल तक अपने शासन के दौरान इन्होंने बिहार को लूटा-खसोटा है।’

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:

  • ‘साथियों, बिहार के लोग कभी कन्फ्यूजन में नहीं होते। चुनाव के इतने दिन पहले ही अपना स्पष्ट संदेश दे रहे हैं। जितनी रिपोर्ट आ रही हैं, सब में यही आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है।’
  • ‘कोरोना से बचने के लिए जिस तरह यहां सरकार ने काम किया, उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। दुनिया के अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर बिहार में तेजी से काम नहीं हुआ होता तो महामारी हमारे कितने लोगों की जान ले लेती। कितना हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन, बिहार सारी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र का पर्व मना रहा है।’
  • ‘चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक-दो चेहरों को बड़ा दिखाने लग जाते हैं। कुछ लोगों के उभरने की बातें फैलाई जाती हैं, लेकिन इससे वोटिंग पर फर्क नहीं पड़ता। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी फटकने नहीं देंगे।’
  • ‘वो दिन घर की बिटिया घर से निकलती थी, वो जब तक लौटकर न आए, माता-पिता की सांस अटकी रहती थी। वो लोग जिन्होंने एक-एक नौकरी को लाखों-करोड़ों कमाने का जरिया माना, वे फिर ललचाई नजरों से देख रहे हैं। हमें याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे। 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य में ज्यादा तेजी से काम हुआ है।’
  • ‘कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में करोड़ों की मदद भेजी, कई गैस कनेक्शन दिए गए। देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं। देश को बिचौलियों-दलालों से मुक्त कराने का फैसला लिया, ये लोग उन्हीं के पक्ष में खड़े हैं। किसान तो बहाना है, उनके लिए तो बिचौलियों-दलालों को बचाना है।’
  • ‘राफेल के लिए भी ये लोग बिचौलिए-दलाल की भाषा बोल रहे थे। इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब बिचौलियों-दलालों पर चोट होती है, तब-तब ये लोग बौखला जाते हैं। ये लोग देश को कमजोर कर रहे लोगों का साथ देने से भी चूकते।’
  • ‘तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था। नीतीश कहते थे कि दिल्ली को बिहार का अखाड़ा मत बनाइए। उनके साथ मिलकर नीतीशजी ने सरकार बनाई। सब जानते हैं कि उन 18 महीनों में क्या हुआ? नीतीश इस खेल को भांप गए कि बिहार 15 साल पीछे चला जाएगा। बिहार के विकास के लिए हम फिर नीतीशजी के साथ आए। मुझे अभी नीतीशजी के साथ काम करते हुए 4-5 साल ही हुआ है।’
  • ‘आज बिहार के हर गांव तक सड़क पहुंच रही है। बिहार की नदियों पर आधुनिक पुल बन रहे हैं। सोन नदी पर कितने पुल कागजों पर बन रहे थे। अब यहां फोरलेन पुल बनाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों-पुलों पर काम चल रहे हैं। रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण जारी है। कनेक्टिविटी सुधारने के लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।’
  • ‘आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए नीतीशजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है। मुझे खुशी है कि बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता मजबूती से जुटे हुए हैं। आप सभी समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने आए, इसका धन्यवाद।’

गया में 12:20 बजे उनकी सभा होगी

इसके बाद प्रधानमंत्री गया जाएंगे। वहां 12:20 बजे उनकी सभा होगी। उसके बाद फिर भागलपुर में 2:40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभी सभाओं में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। खास बात ये है कि कोरोना ने इस बार कई नेताओं को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने से रोक दिया है। हर आदमी को थर्मल स्क्रीनिंग करके ही अंदर आने की इजाजत दी गई। सबको मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया।

मोदी 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे

पहले फेज के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री के प्रचार से NDA को काफी उम्मीद है। मोदी 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में होगा तो चौथा और अंतिम दौरा तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगा।

 

The post चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा appeared first on News n Feeds.

]]>
157317
रुबीना दिलैक ने सलमान खान पर लगाया पति अभिनव की बेइज्जती करने का आरोप, गुस्से में पकड़ ली शो छोड़ने की जिद https://newsnfeeds.com/tourist-rubina-dilak-accuses-salman-khan-of-insulting-husband-abhinav-angrily-insists-on-leaving-the-show/ Thu, 22 Oct 2020 10:43:24 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157300 टेलीविजन के सबसे विवादित शो में इस सीजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने साथ हिस्सा लिया है। हाल ही में टेलीकास्ट हुए वीकेंड एपिसोड में सलमान ने रुबीना के रवैये पर फटकार लगाते हुए उनके पति अभिनव को उनका पर्सनल सामान कहा था। इस कमेंट को रुबीना ने काफी पर्सनल ले […]

The post रुबीना दिलैक ने सलमान खान पर लगाया पति अभिनव की बेइज्जती करने का आरोप, गुस्से में पकड़ ली शो छोड़ने की जिद appeared first on News n Feeds.

]]>

टेलीविजन के सबसे विवादित शो में इस सीजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने साथ हिस्सा लिया है। हाल ही में टेलीकास्ट हुए वीकेंड एपिसोड में सलमान ने रुबीना के रवैये पर फटकार लगाते हुए उनके पति अभिनव को उनका पर्सनल सामान कहा था। इस कमेंट को रुबीना ने काफी पर्सनल ले लिया और सलमान पर अपमान करने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस इस बात से काफी परेशान हुईं जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।

वीकेंड एपिसोड के बाद से ही रुबीना काफी परेशान थीं जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाकर समझने और समझाने की कोशिश की। रुबीना ने बिग बॉस से कहा की सलमान का कमेंट, ‘ये सामान आप लेकर आई हैं’, काफी अपमानजनक था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम शो में आने के लिए उतावले नहीं थे। जब शो की टीम ने कहा कि हम अभिनव से बात करेंगे तो मैंने उन्हें मनाने की जिम्मेदारी ली और उन्हें कन्वेंस किया। मेरे कहने पर वो यहां आए हैं। हम दोनों की प्रोफेशनल अलग- अलग इमेज है। मैं इस तरह के माहौल में काम नहीं कर सकती’।

बिग बॉस ने रुबीना को समझाते हुए कहा कि सलमान ने ये बात एक टास्क के तहत कही थी जिसमें उनका अपमान नहीं किया गया है। सलमान इस वाक्य से उन्हें ह्यूमर के साथ समझाने की कोशिश कर रहे थे। जब बिग बॉस के लगातार समझाने के बावजूद रुबीना नहीं मानी तो उनसे पूछा गया कि क्या वो ये शो छोड़ना चाहती हैं। इसपर रुबीना ने पहले तो बिग बॉस से फैसला लेने को कहा और बाद में शो छोड़ने के लिए हामी भर दी।

अभिनव शुक्ला से हुई रुबीना की अनबन

रुबीना की जिद देखते हुए बिग बॉस ने अभिनव को कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें इस बारे में बताया। अभिनव ने रुबीना से कहा कि सलमान ने अगर उनसे कुछ कहा तो वो खुद इस बारे में बात करेंगे, ऐसे में रुबीना को उनके लिए बात करने की जरूरत नहीं है। हालांकि अभिनव ने खुद भी बिग बॉस ने सलमान के कमेंट की इंटेंशन जाननी चाही। बाद में दोनों ने सलाह कर अगले हफ्ते इस बारे में सलमान से सीधे बात करने की इच्छा रखी।

सलमान से कहेंगे कि वो आपसे कोई मजाक ना करेंः बिग बॉस

बातचीत के दौरान बिग बॉस ने ये तक कह दिया कि वो सलमान से कहेंगे कि आगे कभी वो आप दोनों से कोई मजाक ना करें। इस पर दोनों ने एतराज जताते हुए कहा कि वो इस तरह से बात बढ़ाना नहीं चाहते और ना ही उन्हें सलमान से कोई आपत्ति है।

The post रुबीना दिलैक ने सलमान खान पर लगाया पति अभिनव की बेइज्जती करने का आरोप, गुस्से में पकड़ ली शो छोड़ने की जिद appeared first on News n Feeds.

]]>
157300
आपकी हर हरकत पर गूगल की नजर, कंट्रोल भी अब उसके हाथों में; जानें क्यों है डरने की जरूरत? https://newsnfeeds.com/googles-eye-on-your-every-action-control-is-also-now-in-its-hands-know-why-you-need-to-be-afraid/ Thu, 22 Oct 2020 10:19:36 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157288 एक वक्त गूगल को अल्टाविस्टा, याहू और लाइकोस से मुकाबला करना पड़ रहा था गूगल तेज और सटीक सर्चिंग की दम पर लगातार आगे बढ़ता गया 20 साल पहले की बात है। जब कई लोगों ने कम्प्यूटर के वेब ब्राउजर पर Google.com पहली बार टाइप किया होगा। पेज लोड होने के बाद स्क्रीन पर एक […]

The post आपकी हर हरकत पर गूगल की नजर, कंट्रोल भी अब उसके हाथों में; जानें क्यों है डरने की जरूरत? appeared first on News n Feeds.

]]>

  • एक वक्त गूगल को अल्टाविस्टा, याहू और लाइकोस से मुकाबला करना पड़ रहा था
  • गूगल तेज और सटीक सर्चिंग की दम पर लगातार आगे बढ़ता गया

20 साल पहले की बात है। जब कई लोगों ने कम्प्यूटर के वेब ब्राउजर पर Google.com पहली बार टाइप किया होगा। पेज लोड होने के बाद स्क्रीन पर एक सर्च बार और बटन आता था। यहां जो सर्च करना होता उसे टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक कर देते। फिर नीचे की तरफ उससे जुड़े रिजल्ट्स के कई लिंक आ जाते थे। इनमें वो लिंक भी होते थे, जिनकी हमें जरूरत होती थी।

गूगल का ये वो दौर था जब उसे अल्टाविस्टा, याहू और लाइकोस जैसे सर्च इंजन के साथ मुकाबला करना पड़ा था। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि तब गूगल अपनी पहचान बनाने की कोशिश में था। हालांकि, गूगल तेज और सटीक सर्चिंग की दम पर लगातार आगे बढ़ता गया। अब 20 साल बाद कहानी पूरी बदल चुकी है।

सर्च इंजन का ताज तो गूगल के सिर आ ही गया, लेकिन अब उसे इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग भी उसके कंट्रोल में हैं। ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि गूगल की टेक्नोलॉजी ने आम इंसान की लाइफ को पूरी तरह बदल दिया है। वो सिर्फ एक जीमेल अकाउंट से आपकी पसंद-नापसंद, सोने-उठने, खाने-पीने यहां तक की आपके खर्च से जुड़ी लगभग सभी बातें जानता है।

आइए आप भी इस बात को समझिए…

जीमेल से शुरू हो जाता है काम : आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तब उसमें ऐप्स के एक्सेस के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। आपकी यही अकाउंट आईडी गूगल के सभी ऐप्स जैसे जीमेल, प्ले स्टोर, यूट्यूब, मैप्स, फोटोज, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट जैसे सभी ऐप्स पर काम करती है। आपकी इसी आईडी से गूगल आपको ट्रैक करना शुरू कर देता है।

दरअसल, इन दिनों कई टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। ये ऐसी टेक्नोलॉजी है जो यूजर की एक्टिविटी को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रैक करती हैं, फिर उसके पसंद या नापसंद वाला डेटा तैयार कर लेती हैं। इस बात को उदाहरण से समझिए…

मान लीजिए किसी यूजर ने name@gmail.com नाम की आईडी से फोन पर लॉगइन किया। अब वो यूट्यूब देखता है। तब उसने कौन सा वीडियो देखा, कितनी देर तक देखा, कौन सा वीडियो जल्दी बंद कर दिया। उस आईडी को लेकर वीडियो एक्टिविटी को ट्रैक किया जाएगा। अब जब भी वो यूजर name@gmail.com आईडी से किसी फोन या पीसी पर लॉगइन करेगा, उसे उसकी पसंद के वीडियो यूट्यूब पर दिखाई देने लगेंगे। जैसा आपके साथ भी होता होगा।

आप कहां जा रहे गूगल को पता रहेगा : इसी तरह से गूगल मैप्स की मदद से name@gmail.com आईडी वाला यूजर कहीं आता-जाता है, तब गूगल के पास उसके इस डेटा की जानकारी भी होगी। जैसे, महीनेभर में यूजर किस होटल में गया? किसी शॉप पर गया? कहां मूवी देखी? कहां-कहां ट्रैवल किया? जैसे कई जानकारियां AI की मदद से गूगल के पास होंगी।

आपकी वॉल पर पसंद के विज्ञापन : आपने एक बात हमेशा नोटिस की होगी कि जब भी हम किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर किसी प्रोडक्ट को देखते हैं, तब वो हमें दूसरी वेबसाइट पर भी नजर आने लगता है। ये भी आपकी एक्टिविटी का पार्ट है। जब वो प्रोडक्ट आपको बार-बार दिखेगा, तब हो सकता है कि आप उसे खरीदने का मन बना लें।

My Google Activity पर जाकर आप अपनी तमाम हिस्ट्री को देख सकते हैं। यानी आपने कौन से वीडियो देखे, कौन सी खबरें पढ़ीं, गूगल सर्च इंजन पर क्या सर्च किया, कौन से ऐप्स डाउनलोड किए।

फोन का पूरा लेखा-जोखा : देश में एंड्रॉयड OS का मार्केट शेयर 95.85%, iOS का मार्केट शेयर 3.24% है। यानी ज्यादातर यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड OS भी गूगल का प्रोडक्ट है। ऐसे में आपके स्मार्टफोन से जुड़ी हर एक्टिविटी पर गूगल नजर रखता है। जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि गूगल के सभी ऐप्स आपकी जीमेल आईडी से जुड़े रहते हैं।

आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट भी जीमेल अकाउंट लिंक होती है। यानी आपके फोन का हर कॉन्टैक्ट गूगल के पास होता है। ठीक इसी तरह, आपके फोन के वीडियो और फोटो भी गूगल के पास सिंक हो जाते हैं। गूगल इन्हें अपने क्लाउड स्टोरेज यानी गूगल ड्राइव पर सेव कर लेता है।

गूगल बना आपका पर्सनल असिस्टेंट : इन दिनों ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स गूगल असिस्टेंट फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फीचर का इस्तेमाल वॉइस कमांड या टेक्स्ट के जरिए किया जाता है। यानी वॉइस से आप किसी चीज को सर्च कर सकते हैं। हालांकि, आपकी द्वारा दी गई हर वॉइस कमांड गूगल के पास सेव हो जाती है। आप गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर क्या सर्च कर रहे हैं? और आपने उसे कौन सी जानकारी याद करने के लिए कहा है। ये सभी बातें भी यहां सेव रहती हैं।

ऐसे समझिए कि कोई यूजर गूगल असिस्टेंट फीचर का इस्तेमाल कर रहा है, तब असिस्टेंट को अपनी कई जरूरी बातें याद करने के लिए भी बोल सकता है। या फिर छोटे-मोटे रिमाइंडर भी याद करने और याद दिलाने के लिए बोल सकता है।

बैंक खाते तक पहुंच : देश में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स गूगल पे का इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी इतने यूजर्स के बैंक अकाउंट तक गूगल की पहुंच हो चुकी है। जब आप गूगल पे ऐप से कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तब उसकी डिटेल भी गूगल के पास जा रही है। भले ही गूगल पे सिक्योर हो, लेकिन आपके खर्च और बैंक बैलेंस की जानकारी तो कंपनी के पास है। यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड बिल, बिजली बिल, डीटीएच बिल या अन्य किसी बिल का पेमेंट एक बार गूगल पे से किया है, तब गूगल आपको हर बार इसका रिमाइंडर दिलाएगा।

आपके वीडियो और म्यूजिक पर कंट्रोल : गूगल ने वीडियो और म्यूजिक सुनने के लिए भी ऐप्स बना रखे हैं। ऐसे में आप एक बार इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तब आपकी एंटरटेनमेंट से जुड़ी पसंद भी उसे पता चल जाती है। यूट्यूब अब सबसे बड़ा वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर लगभग 215 मिलियन (करीब 21.5 करोड़) अमेरिकी यूजर्स डेली औसतन 27 मिनट वीडियो देखते हैं। EMarketer के अनुसार, कुछ साल पहले ये आंकड़ा 22 मिनट तक था। गूगल के मुताबिक, उसके यूट्यूब टीवी पर बीते साल 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की संख्या बढ़ी है।

आपके चैट नहीं है सीक्रेट : ऑफिस से जुड़े लोग अक्सर जरूरी बातें गूगल चैट या हैंगआउट की मदद से करते हैं। गूगल पर आपके चैट हमेशा के लिए सेव हो जाते हैं। यदि आप इन्हें अपनी तरफ से डिलीट भी कर दें तब दूसरे यूजर के पास ये सेव होते हैं। यदि दोनों यूजर भी चैट को डिलीट कर दें तब भी चैट गूगल के पास सेव रहते हैं।

गूगल शीट और गूगल मीट : गूगल ने ऑनलाइन गूगल शीट देकर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का काम खत्म कर दिया है। ऑनलाइन शीट पर आप जो भी काम करते हैं वो क्वाउड स्टोरेज पर सेव हो जाता है। जिसके बाद उस शीट को आप कभी भी और कहीं भी ओपन कर सकते हैं। यानी आपने शीट पर जो भी काम किया है उसकी जानकारी इन डायरेक्ट तरीके से गूगल को दे दी।

गूगल मीट की मदद से आप अपने चाहने वाले कई लोगों के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं, लेकिन आपके द्वारा की जाने वाली सभी बातें गूगल के पास रहती हैं।

गूगल कर सकता है मनमानी : गूगल प्ले स्टोर पर गूगल के 135 ऐप्स मौजूद हैं। इनमें से लगभग 50 ऐप्स कई यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर ऐप्स गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होते हैं। वहीं, कई ऐप्स यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से फोन में इन्स्टॉल कर लेते हैं। क्योंकि गूगल के पास आपकी पसंद से जुड़ी हर डिटेल होती है। ऐसे में वो आपकी मर्जी का कंटेंट दिखाता है, लेकिन उसके पास ऐसा कंट्रोल भी आ चुका है कि वो आपके ऊपर कोई चीज थोप भी सकता है।

The post आपकी हर हरकत पर गूगल की नजर, कंट्रोल भी अब उसके हाथों में; जानें क्यों है डरने की जरूरत? appeared first on News n Feeds.

]]>
157288
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की फीस इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रुबीना दिलैक, महज 14 दिनों के लिए तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिए 32 लाख रुपए https://newsnfeeds.com/bigg-boss-14-contestants-fees-most-expensive-this-season/ Thu, 22 Oct 2020 10:09:00 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157281 टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को पिछले कई सालों से शो में आने का ऑफर दिया जा रहा था हालांकि वो लगातार मना करती आई हैं। मगर इस साल एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में आ चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी […]

The post बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की फीस इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रुबीना दिलैक, महज 14 दिनों के लिए तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिए 32 लाख रुपए appeared first on News n Feeds.

]]>

टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को पिछले कई सालों से शो में आने का ऑफर दिया जा रहा था हालांकि वो लगातार मना करती आई हैं। मगर इस साल एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में आ चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रुबीना इस शो में रहने के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपए फीस ले रही हैं। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला को उनकी फीस से आधी रकम ही मिल रही है।

ये हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट

रुबीना दिलैक- अपनी बेबाक बातों से चर्चा में रहने वाली रुबीना इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। एक्ट्रेस को शो में रहने के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपए मिल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में रुबीना ने सलमान पर पति अभिनव शुक्ला का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शो छोड़ने की जिद पकड़ ली थी। उनका कहना था वो इस शो में आने के लिए उतावले नहीं थे और रुबीना के कहने पर ही अभिनव शो में आए हैं ऐसे में उनका अपमान करना गलत है।

जैस्मिन भसीन- टेलीविजन शो दिल से दिल तक में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन को हर हफ्ते 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस इस सीजन की दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। इमोशनल होकर गेम खेल रहीं जैस्मिन को सलमान खान की भी जमकर सराहना मिल रही है।

सारा गुरपाल- शो से पहले ही हफ्ते बेघर हो चुकीं पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल तीसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं। एक्ट्रेस को हर हफ्ते 2 लाख रुपए दिए जा रहे थे मगर वो पहले ही हफ्ते घर से बाहर हो चुकी हैं। सारा का एविक्शन तूफानी सीनियर्स ने सहमति से किया था जिससे सिंगर काफी नाराज हुई थीं।

निशांत मलकानी- गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा एक्टर निशांत को हर हफ्ते 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। बिग बॉस 14 में आने से पहले ही एक्टर ने अपना पुराना शो छोड़ा था।

एजाज खान- फिल्मों और टीवी शोज से बेहतरीन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले ऐजाज खान को शो में हर हफ्ते 1.8 लाख रुपए मिल रहे हैं। पहले हफ्ते एक्टर का गेम फीका नजर आया मगर सलमान की समझाइश के बाद ऐजाज काफी खुलकर गेम खेल रहे हैं।

शहजाद देओल थे सीजन के सबसे सस्ते कंटेस्टेंट

शो में इन पांच सदस्यों के अलावा, पवित्र पुनिया और अभिनव शुक्ला को हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए, निक्की तंबोली को 1.2 लाख रुपए, राहुल वैद्य को 1 लाख रुपए और जान कुमार सानू को 80 हजार रुपए मिल रहे हैं। शहजाद देओल को इस सीजन में सबसे कम फीस 50 हजार रुपए मिल रही थी हालांकि वो बुधवार को शो से बाहर हो चुके हैं।

दो हफ्ते घर में रहने के लिए तूफानी सीनियर्स को मिले लाखों रुपए

सिद्धार्थ शुक्ला- 32 लाख रुपए

हिना खान- 25 लाख रुपए

गौहर खान- 20 लाख रुपए

The post बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की फीस इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रुबीना दिलैक, महज 14 दिनों के लिए तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिए 32 लाख रुपए appeared first on News n Feeds.

]]>
157281