Home Hindi 3 सगे भाईयों के शव गांव के तालाब में मिले, 8 से...

3 सगे भाईयों के शव गांव के तालाब में मिले, 8 से 13 साल के बीच थी उम्र; तीनों 24 घंटों से थे लापता

377
0

  • एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है
  • आज सुबह गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने तालाब में तीनों के शव देखे

वडोदरा जिले के कोलियाद गांव में लापता एक ही परिवार के तीन सगे भाईयों के शव गांव के ही तालाब से मिले हैं। तीनों भाई कल सुबह अचानक लापता हो गए थे, जिनकी आसपास के गांवों में भी तलाश की जा रही थी। एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

करजण तहसील के कोलियाद गांव में रहने वाले भरवाड परिवार के बेटे मधुर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) मंगलवार सुबह घर से खेलने निकले थे। दोपहर तक तीनों घर नही लौटे तो परिवार ने इनकी तलाश शुरू की। पूरे गांव में जब उनका पता नही चला तो आसपास के गांवों को भी सूचना दी गई, लेकिन इसके बाद भी पता नहीं चलने पर पुलिस में तीनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।

तालाब में दिखे शव
आज सुबह गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने तालाब में शव तैरते देखे तो अन्य गांववालों को बताया। गांववालों ने ही तीनों के शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी। एक ही परिवार के तीनों भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।