Home Hindi सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल...

सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल भेजा गया; चीन में सार्स की तुलना में ज्यादा जानें गईं, अब तक 426 की मौत

110
0

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन सेमानेसर केजांच शिविर में लाए गए लोगों में से पांच कोसर्दी और जुकाम की शिकायत के बाद बेहतर ऑब्जर्वेशन और इलाज के लिए दिल्ली कैंट के अस्पताल ले जाया गया। उनकेसैम्पल्स को एम्स भेजा गया था, जहां एक व्यक्ति का सैम्पल निगेटिव पाया गया, जबकि अन्य चार की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश में अब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन के हेल्थ कमिशन ने मंगलवार को बताया किसार्स के प्रकोप से चीन में 349 लोग मारे गए थे।चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा सार्स वायरस से ज्यादा हो गया है।

केरल सरकार ने सोमवार को कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित कर दिया। राज्य में तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीनों लोगकुछ दिनों पहले ही चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान से लौटे थे। करीब 1800लोगों को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है।चीन के 15 से ज्यादा शहरों को लॉकडाउन किया गया है।6 करोड़ लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है।

भारत ने मंत्री समूह का गठन किया

भारत में सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी कुमार चौबे और मनसुख लाल का समूह गठित किया है। यह लगातार कोरोनावायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और हालात पर नजर रखेंगे।

कई देशों ने अपने लोगों को चीन से वापस बुलाया

हॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को कोरोनावायरस से 39 साल के युवक की मौत हो गई। इससे पहले फिलीपींस में भी एक न्यक्ति की मौत हो चुकी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने अस्थायी रूप से अन्य देशों के उन नागरिकों के आने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने हाल में चीन की यात्रा की है। वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। रूस ने 3 फरवरी से चीन के साथ रेल सेवा निलंबित कर दी। भारत, अमेरिका, जर्मनी, ईरान और श्रीलंका समेत कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। नेपाल भी अपने लोगों को वापस लाने में जुटा है।

20 से ज्यादा देश चपेट में

चीन में कोरोनावायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में वुहान में सामने आया था। 20 से ज्यादा देश इसकी चपेट में हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 31 जनवरी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है,ताकि अन्य देश ऐहतियाती कदम उठा सकें। अब तक जापान में 20, थाईलैंड में 19, सिंगापुर में 18, हॉन्गकॉन्ग और दक्षिण कोरिया में 15-15, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में 12-12, ताइवान में 10, अमेरिका में 11, मकाऊ, मलेशिया और वियतनाम में 8-8, फ्रांसमें 6, यूएई में 5, कनाडा में 4, इटली, रूस, फिलीपींस, ब्रिटेन में 2-2, भारत में 3, नेपाल, कंबोडिया, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन और श्रीलंका में 1-1 मामले की पुष्टि हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


कोच्चि में एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कचरा इकट्ठा करते कर्मी।


सेंट्रल बीजिंग में फाइनेंशियल स्ट्रीट पर मास्क पहने सुरक्षाकर्मी।


रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीएस) द्वारा कोरोनावायरस का तैयार किया गया इलेस्ट्रेशन।