Home Hindi भारतीय टीम चौथे स्थान पर, यह टीम की सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग; बेल्जियम...

भारतीय टीम चौथे स्थान पर, यह टीम की सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग; बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार

102
0

खेल डेस्क. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने सोमवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह टीम की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार है। 2003 में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग शुरू हुई थी। ताजा रैंकिंग में ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना 5वें स्थान पर फिसल गया है।

भारत हॉकी प्रो लीग में 6 मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और शूटआउट में मिले दो बोनस अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के 10 अंक हैं। लीग में भारत ने दो मैच हारे हैं। बेल्जियम 14 अंकों के साथ पहले, हॉलैंड (11) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (10) तीसरे स्थान पर है।

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 बेल्जियम 2481.34
2

ऑस्ट्रेलिया

2393.58
3 नीदरलैंड 2237.61
4 भारत 2064.14
5 अर्जेंटीना 1964.67
6 जर्मनी 1926.62
7 इंग्लैंड 1780.95
8 न्यूजीलैंड 1580.53
9 स्पेन 1559.96
10 कनाडा 1417.37

मई में भारत का ब्रिटेन दौरा
भारत ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला 3-4 से गंवाया था। दूसरे मैच में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल की थी। भारत को अब मई में ब्रिटेन का दौरा करना है। यहां भारत को 2 और 3 मई को ब्रिटेन से मैच खेलना है। इसके बाद भारत 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड को भुवनेश्वर में मेजबानी करेगा। भारत 5 और 6 जून को अर्जेंटीना के साथ, फिर 13 और 14 जून को स्पेन खेलने जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भारतीय हॉकी टीम ने नवंबर में रूस को हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया।