Home Hindi फाइनल में भारत की वापसी, बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी आउट; सुशांत ने...

फाइनल में भारत की वापसी, बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी आउट; सुशांत ने लगातार दो विकेट लिए

187
0

खेल डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश के अकबर अली औरपरवेज हुसैन इमॉनक्रीज पर हैं।शमीम हुसैन 7 रन बनाकर सुशांत मिश्रा की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच यशस्वी जयसवाल ने लिया। शहादत हुसैन 1 रन पर आउट हुए। उन्हें बिश्नोई की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने स्टंप किया। अविषेक दास (5) को सुशांत मिश्रा ने आउट किया।

इससे पहले तनजिद हसन (17) को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। तनजिद ने पहले विकेट के लिए परवेज के साथ 50 रन की साझेदारी की। बिश्नोई ने महमूदुल हसन जॉय (8) और तौहिद (0)को बोल्ड कर दिया।

यशस्वी टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाने से चूके

इससे पहले भारत के लिएयशस्वी ने सबसे ज्यादा88 रन बनाए। वे इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक नहीं लगा सके। तिलक वर्मा ने 38 और ध्रुव जुरेल ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। बांग्लादेश के लिए अविषेक दास ने 3 विकेट लिए। भारत 13 पारियों के बाद ऑलआउट हुआ।

यशस्वी और तिलक वर्मा ने 94 रन की साझेदारी की

यशस्वी ने तिलक वर्माके साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की।उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना चौथाअर्धशतक लगाया। यशस्वी ने इस टूर्नामेंट में पांचवीं बार 50+ रन की पारी खेली। इससे पहलेपिछले पांच मैच में105*, 62, 57, 29* और 59 रन बनाए थे।

दिव्यांश और प्रियम फ्लॉप

ओपनर दिव्यांश सक्सेना 2 रन बनाकर आउट हुए। अविषेक दास की गेंद पर महमूदुल हसन ने उनका कैच लिया।कप्तान प्रियम गर्ग 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धेश वीर 0, रवि बिश्नोई 2, अथर्व अंकोलेकर 3 और कार्तिक त्यागी शून्यरन पर आउट हुए।

भारत का यह 7वां फाइनल

मौजूदा चैम्पियनभारत का यह 7वां फाइनल है। टीम केपास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।उसनेसेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था।यशस्वी जायसवाल ने 105 रन की पारी खेली थी।

भारत 2000 में पहली बार फाइनल जीता था

भारत 2000 में पहली बार चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना। बांग्लादेश पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


सुशांत मिश्रा ने शमीम और अविषेक को पवेलियन भेजा।


रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई।


India U19 Vs Bangladesh U19 Live Score; IND Vs BAN U19 Live | India Under-19 Vs Bangladesh Final Live ICC Under-19 Cricket World Cup Cricket Score and Updates


यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया।


रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के शुरुआती चार बल्लेबाजों को आउट किया।


ध्रुव जुरेल ने शहादत हुसैन को स्टंप आउट किया।


शोरिफुल इस्लाम ने 10 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।


टॉस के दौरान बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली और भारत के कप्तान प्रियम गर्ग।