Home Hindi पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई 29 मार्च को चेन्नई से भिड़ेगी;...

पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई 29 मार्च को चेन्नई से भिड़ेगी; हैदराबाद और बैंगलोर ने अपना शेड्यूल जारी किया

130
0

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई और चेन्नई के बीच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अभी इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास वह शेड्यूल मौजूद है, जो फ्रेंचाइजियों को भेजा गया है। इसके मुताबिक, आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा।

इस बीच, हैदराबाद और बैंगलोर टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेड्यूल जारी किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ करेगी। यह मैच रात आठ बजे से होगा। वहीं, बैंगलोर अपने पहले मैच में 31 मार्च को कोलकाता से भिड़ेगी। आईपीएल का फाइनल 24 मई को होगा।

हैदराबाद, एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है

हैदराबाद कुल 14 मैच खेलेगा। उसका आखिरी ग्रुप मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 15 मई को ईंडन गार्डेंस में होगा। यह टीम एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। जबकि पांच बार प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई।आईपीएल का 13वां सीजन भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के खत्म होने के 11 दिन बाद यानी 29 मार्च को शुरू होगा।इस सीजन मेंसिर्फ 6 दिन ऐसे होंगे, जब दो मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी रविवार को होंगे।इस चरण काआखिरी मैच 17 मई को बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा।

##

पिछले सीजन के 44 दिन के मुकाबले यह चरण 50 दिन का होगा

पिछले सीजन के 44 दिन के मुकाबले इस बार लीग स्टेज 50 दिन का होगा।अभी नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इससे पहले, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की थी आईपीएलशुरू होने से पहले आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों के बीच ऑल स्टार मुकाबला होगा। हालांकि, अभी इसकी तारीख का भी ऐलान नहीं हुआ है।

बैंगलोरका शेड्यूल

तारीख vs. वेन्यू
31 मार्च कोलकाता नाइटराइडर्स बेंगलुरु
5 अप्रैल मुंबई इंडियंस मुंबई
7 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु
10अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
14 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब
18अप्रैल राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु
22अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु
25अप्रैल राजस्थान रॉयल्स जयपुर
27अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई
3 मई किंग्स इलेवन पंजाब बेंगलुरु
5 मई सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
10 मई कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता
14मई चेन्नई सुपरकिंग्स बेंगलुरु
17मई मुंबई इंडियंस बेंगलुरु

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। (फाइल)