Home Hindi परेड में पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल, कैप्टन तानिया ने...

परेड में पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल, कैप्टन तानिया ने पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व किया

111
0

नई दिल्ली. आज देश71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पासवॉर मेमोरियल पहुंचे।इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं। 90 मिनट की परेड निकाली गई।पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हुए। कैप्टन तानिया शेरगिल पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वालीं महिला अफसर बनीं।पहली बार राफेल के लड़ाकू विमान की झांकी भी राजपथ पर नजर आई।

71वें गणतंत्र दिवस परेड में खास

  • सबसे पहले कमांडिंग अफसर असित मिस्त्री ने सलामी दी। टी-90 भीष्म टैंक, तोप के-9 ने राजपथ पर ताकत का प्रदर्शन किया।इंटीग्रेटेड वेपन सिस्टम रुद्र भी शामिल हुआ।
  • नेवी ने बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की झांकी प्रदर्शित की।
  • 16 राज्यों की 20 झांकियों में देश की संस्कृति की झलक दिखी।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 49 बच्चों ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी।

राजपथ पर महिला डेयरडेविल्स के करतब
राजपथ पर महिला जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए। हेड कॉन्स्टेबल सीमा नाग रॉयल एनफील्ड पर पिस्टल पोजिशन बनाई। एएसआई अनीता कुमारी की अगुआई में 5 एनफील्ड पर महिला जवानों ने ह्यूमन पिरामिड बनाया।वहीं, एएसआई सुजाता गोस्वामी के नेतृत्व में 5 महिला जवानों ने ऑलराउंड डिफेंस फॉर्मेशन बनाई। हेड कॉन्स्टेबल आशा कुमारी ने 3 साथियों के साथ बीम फॉर्मेशन बनाई।

फ्लाई पास्ट में 45 एयरक्राफ्ट ने ताकत दिखाई

  • इस बार फ्लाई पास्ट दो चरणों में हुआ, जिसमें वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट और आर्मी एविएशन विंग के 4 हेलिकॉप्टर शामिल हुए। इनमें 16 फाइटर जेट, 10 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 19 हेलिकॉप्टर थे।
  • सबसे पहले सेना की एविएशन विंग के 4 हेलिकॉप्टरों ने ध्रुवफॉर्मेशन में उड़ान भरी।
  • फ्लाई पास्ट के दूसरे हिस्से में सबसे पहले वायुसेना के 3 एमके-5 डब्ल्यूएसआई हेलिकॉप्टरों ने विक’’फॉर्मेशन में उड़ान भरी।
  • 3 चिनूक ने विकफॉर्मेशन बनाई, फिर 3 सी-130जे सुपर हरक्युलिस फ्लाई पास्ट करेंगे किया। 3 सुखोई-30एमकेआई नेत्रऔर 3 सी-17 ग्लोबमास्टर ने ग्लोबफॉर्मेशन में उड़ान भरी। इसके अलावा 5 जगुआर, 5 मिग-29 ने फ्लाई पास्ट किया। अंत में सुखोई ने वर्टिकल चार्लीफॉर्मेशन में उड़ान भरी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Republic Day Parade 2020 Live | Republic Day, 71st Gantantra Diwas Live Latest Today News Celebrations Photos Video Updates On Rajpath Republic Day Parade


परेड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अफसर कैप्टन तान्या शेरगिल।


ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लाई पास्ट देखते हुए।


गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य मेहमान।


गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान वायुसेना के जगुआर ने अपनी ताकत दिखाई।


परेड में फ्लाई पास्ट के दौरान भारतीय वायुसेना के सी-130जे हरकुलिस विमान।


गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर सेना के बख्तरबंद टैंकों की टुकड़ी।


डीआरडीओ ने गणतंत्र दिवस परेड में एंटी सैटेलाइट वेपन सिस्टम का प्रदर्शन किया।


राजपथ पर रूसी टेक्नोलॉजी वाले बख्तरबंद टैंक T-90 भीष्म टैंक का प्रदर्शन किया गया।


ध्रुव हेलिकॉप्टर ने डायमंड फॉर्मेशन बनाई।


परेड में सबसे पहले सैन्य कमांडर असित मिस्त्री ने राष्ट्रपति कोविंद को सलामी दी।


राष्ट्रपति कोविंद और मुख्य अतिथि जायर बोल्सोनारो का स्वागत करते प्रधानमंत्री मोदी।


नेशनल वॉर मेमोरियल पर मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद थे।


गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान झांकी के माध्यम से जल संचय का संदेश भी दिया गया।