Home Hindi टोक्यो गेम्स में आने वाले मुस्लिमों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद...

टोक्यो गेम्स में आने वाले मुस्लिमों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था

107
0

खेल डेस्क. जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलिंपिक गेम्स होंगे। इस दौरान वहां जाने वाले मुस्लिम एथलीट, अधिकारी और समर्थकों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है। गेम्स की शुरुआत से पहले निर्माणाधीन एथलीट के गांव में प्रार्थना कक्ष उपलब्ध होंगे। हालांकि, कुछ स्थानों में यह नहीं भी हो सकता है। जापान की राजधानी मेंहोटल और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रार्थना स्थलों की कमी है। इन्हीं कारणों से मोबाइल मस्जिद की व्यवस्था की गई है। इसमें नमाज पढ़ने के लिए 48 वर्ग मीटर की जगह रहेगी।

मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को सेकंडों में चौड़ा किया जा सकता है। इसमें नमाज से पहले हाथ-पैर की सफाई के लिए पानी के नल लगे होंगे। इसे पूरा करने वाली कंपनी यासु प्रोजेक्ट के सीईओ यासुहारु इनुओ को उम्मीद है कि एथलीट और समर्थक समान रूप से ट्रक का उपयोग करेंगे।

‘गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा’
यासुहारु इनुओ ने कहा, ‘”मैं चाहता हूं कि एथलीट्स अपनी पूरी प्रेरणा के साथ प्रतिस्पर्धा करें। इसी वजह से हमने इसे बनाया है। मुझे उम्मीद है कि यह इस बात की जागरूकता लाने में सफल रहेगा कि दुनिया में कई अलग-अलग लोग हैं। इससे गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। वे सभी धर्म के लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने में लगे हैं।’’

जापान में 2018 तक 105 मस्जिदें थीं
वासेदा यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, 2018 के अंत में जापान में 105 मस्जिदें थीं। लेकिन, ये देश के अलग-अलग जगहों में है। इनमें से कई छोटे और टोक्यो से बाहर हैं। इससें दिन में 5 बार नमाज पढ़ने में मुश्किल हो सकती है। इनुओ ने कहा, ‘‘हमने कई एथलीट्स की सुविधाओं के लिए ओलिंपिक समितियों से बात की है। इनमें इंडोनेशिया भी शामिल है।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को सेकंडों में चौड़ा किया जा सकता है।