Home Hindi टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार तीसरी बार जुर्माना,...

टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के कारण लगातार तीसरी बार जुर्माना, 80 फीसदी मैच फीस कटी

102
0


स्पोर्ट्स डेस्क.भारत पर हैमिल्टन वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया है। टीम इंडिया पर लगातार तीसरी बार धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया है। टीम इंडिया निर्धारत समय सीमा में चार ओवर कम फेंक पाई। इससे पहले चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी आईसीसी ने भारत के खिलाफ यह कार्रवाई की थी।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है। इस लिहाज से भारतीय टीम की 4 ओवर कम फेंकने की वजह से 80 फीसदी मैच फीस कटी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया है। इसलिए इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

कोहली की कप्तानी में पहली बार जुर्माना लगा
इससे पहले भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टी-20 में धीमी ओवर गति के लिए 40 और फिर 20 फीसदी का जुर्माना लगा था। 264 मुकाबलों के बाद लगातार दो मैचों में टीम पर ऐसी कार्रवाई हुई। आखिरी टी-20 में भारत निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


हैमिल्टन वनडे में टीम इंडिया तय समय में ओवर नहीं फेंक पाई थी।