Home Hindi जोकोविच 8वीं बार चैम्पियन बने, 17वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता; थिएम...

जोकोविच 8वीं बार चैम्पियन बने, 17वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता; थिएम को 5 सेटों तक चले मुकाबले में हराया

116
0

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने आठवीं बार इस टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम कर लिया। यह उनका 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारे। उन्होंने थिएम को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-, 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे 59 मिनट तक चला।

दोनों टेनिस खिलाड़ी अब तक 11 बार आमने-सामनेहुए। इनमें 7 बार जोकोविच को जीत मिली। दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार थिएम को सफलता मिली थी, लेकिन आज जोकोविच ने उन्हें हरा दिया।जोकोविच ने 1 फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन भी जीते हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में 78 खिताब अपने नाम किए हैं।

तीन टूर्नामेंट में टेनिस के बिग-थ्री बेस्ट
टेनिस के ‘बिग थ्री’ कहे जाने वाले जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल तीन अलग-अलग टूर्नामेंट में बेस्ट रहे हैं। नडाल ने 12 फ्रेंच ओपन तो फेडरर ने 8 यूएस ओपन जीते। अब जोकोविच ने 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया।

थिएम पहली बार टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे
5वीं सीड थिएम ने 16 सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। वे पिछले दो बार (2018-2019) फ्रेंच ओपन के फाइनल और 2016-2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह उनका पहला फाइनल था। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6(3), 7-6(4) से हराया था। वहीं, जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Novak Djokovic Dominic Thiem Live | Novak Djokovic vs Dominic Thiem, Australian Open 2020 finals LIVE NEWS and UPDATES


जोकोविच ने थिएम को 3 घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले में हराया।


नोवाक जोकोविच 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेले।


डोमिनिक थिएम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे।