Home Hindi अब तक 295 से ज्यादा की जान गई; इनमें से 65% मौतें...

अब तक 295 से ज्यादा की जान गई; इनमें से 65% मौतें केवल 10 शहरों में, 45% संक्रमित मरीज भी यहीं से

91
0

देशमें कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से 29 फरवरी तक सिर्फ3 संक्रमित थे। मार्च के पहले हफ्ते मेंकोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी। अब 26 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के470 से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक देश में8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले और 295 से ज्यादा की मौतहो चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि देश में कोरोना के 45% मरीज केवल 10 शहरों मेंहैं। संक्रमितों में मुंबई टॉप पर हैं।अब तक हुई मौतों में65% मृतक इन्हीं 10 शहरों के थे।

टॉप-10 शहर जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा केस

शहर संक्रमितों की संख्या
मुंबई (महाराष्ट्र) 1218
साउथ दिल्ली 701
जयपुर 281
पुणे 258
इंदौर 235
अहमदाबाद 228
चेन्नई (तमिलनाडु) 201
कासरगोड (केरल) 164
ठाणे (महाराष्ट्र) 149
भोपाल (मध्य प्रदेश) 116
कुल संक्रमित 3551*
देश में कुल संक्रमित 8000*

इन 11शहरों में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मृतकों की संख्या
मुंबई 75
इंदौर 30
पुणे 29
नई दिल्ली 12
हैदराबाद 09
ठाणे 08
अहमदाबाद 07
चेन्नई 07

उज्जैन

05

जयपुर और सूरत

04-04

कुल मौतें

190*

देश में कुल मौतें

296*

(नोट : संक्रमितों वमृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।)

11 मार्च को देश में पहली मौत हुई थी। तब से लेकर 10 अप्रैल तक के आंकड़े।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Over 280 deaths so far; 65% of these deaths occurred in only ten cities, 45% of infected patients are also from here