Home Hindi सीबीआई का कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सवाल- ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत...

सीबीआई का कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सवाल- ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त क्यों नहीं है?; एम्स की फॉरेंसिक टीम ऑटोप्सी के वीडियो जांचेगी

90
0

सुशांत केस में सीबीआई ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को एक्टर के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत के सीए रजत मेवाती से भी सवाल-जवाब किए। सीबीआई की टीम वॉटर स्टोन रिसॉर्ट भी गई और वहां स्टाफ का बयान लिया। इस होटल में डिप्रेशन के वक्त सुशांत रुके थे।

कूपर अस्पताल ने सप्लीमेंट्री रिपोर्ट जारी की, मौत का वक्त बताया
इसके अलावा एक टीम कूपर अस्पताल भी गई, जहां सुशांत की ऑटोप्सी की गई थी। टीम ने ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टरों से सवाल किया और पूछा कि इस रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं था? कूपर अस्पताल में 15 जून को सुशांत की ऑटोप्सी की गई थी। हालांकि, आज ही अस्पताल ने सप्लीमेंट्री पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की, इसमें मौत का वक्त पोस्टमॉर्टम से 10-12 घंटे पहले का बताया गया है।

एम्स फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ऑटोप्सी से जुड़े वीडियो का एनालिसिस करेगा
एम्स का फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने 5 लोगों की एक टीम बनाई है, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की स्टडी करेगी। इसके अलावा ऑटोप्सी रिपोर्ट से जुड़े वीडियो भी सीबीआई की टीम ने सौंपे हैं। इनकी भी जांच की जाएगी। टीम यह जांचेगी कि कहीं सुशांत का मर्डर तो नहीं किया गया है।

रिया और उसकी फैमिली से जल्द पूछताछ संभव

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है। उधर, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, “सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी। रिया अगर जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।”

सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है।

सीबीआई, रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

1. सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा?
3. सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया?
4. सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे? उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहना है?
5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी? क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं?
7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था?
8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे।
9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं।
10. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


फोटो 10 अगस्त की है, रिया चक्रवर्ती उस दिन प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचीं थीं। सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है।