Home Hindi सीतापुर में कालीन फैक्ट्री में गैस के रिसाव से 3 बच्चों समेत...

सीतापुर में कालीन फैक्ट्री में गैस के रिसाव से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, इनमें 5 एक ही परिवार के

89
0

सीतापुर.उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कालीन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 7 लोगों के शव मिले। मृतकों में 5 एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।इसी सेबुधवार रातको गैस रिसाव की आशंका है। पास में ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है। दोनों फैक्ट्रीबिसवां इलाके के जलालपुर गांव में स्थित हैं। घटना केबाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी। इसके बादपुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया।

थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया किइस फैक्ट्री के मालिक का नाम इजहारुल है। मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें जांच के लिए अंदर आ रही हैं। गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास5 कुत्तों समेत मवेशियोंकी भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं।

गार्ड का पूरा परिवार खत्म हुआ

कानपुर निवासी अतीक (50) फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था। उसका परिवार यहीं रहता था। अतीक के अलावा पत्नी सायरा (40), बेटी आयशा (12), बेटा अफरोज (8), फैशल (18 माह) की भी जान गई। इसके अलावा दो अन्य मृतकों की पहचान पहलवान और मामा के रूप में हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Sitapur Factory Gas Leak Tragedy Latest News and Updates; Two Women, 3 Children Dies


रंगाई के लिए लाए गए केमिकल से गैस लीक की आशंका।


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।


गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री में जगह-जगह शव पड़े मिले।


पुलिस ने मौके पर जुटी भीड़ को हटाया।