Home Hindi आज 2 संक्रमितों की जान गई: केरल में 69 साल के व्यक्ति...

आज 2 संक्रमितों की जान गई: केरल में 69 साल के व्यक्ति और गुजरात में 46 साल की महिला ने दम तोड़ा

128
0

नई दिल्ली. भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में 69 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस संक्रमण से यह पहली मौत है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 46 साल की महिला ने दम तोड़ा।कोरोना संक्रमण से शनिवार तक देश में 24लोगों की जान जा चुकी है।

अहमदाबाद में जिस महिला की मौत हुई, उन्हें 26 मार्च कोहाइपरटेंशन औरडायबिटीज की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वे वेंटिलेटर पर थीं।इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 पर पहुंच गया है। अहमदाबाद में 2 और भावनगर-सूरत में एक-एक जान जा चुकी है। शुक्रवार को देश में महामारी से दो मौतें हुई थीं। सुबह तुमकुर में संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, शाम को मुंबई में 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कस्तूरबा अस्पताल में आखिरी सांस ली।

सबसे ज्यादा 5 मौत महाराष्ट्र में

महाराष्ट्र इकलौता राज्य है, जहां देश में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 5 लोग मारे गए। यहां 85 साल के संदिग्ध डॉक्टर की भी मौत की खबर है। कहा जा रहा है वह भी कोरोना से संक्रमित था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला

गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 7 संक्रमितों की जान गई थी। इनमें से दो सिर्फ राजस्थान के भीलवाड़ा में थीं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल नेशुक्रवार कोबताया- ‘वेंटिलेटर की कमी दूर करने के लिए 10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को कहा गया है।

कर्नाटक में अब तक तीन मौतें हुईं

उधर,कर्नाटक में आजतीसरी मौत हुई। इससे पहलेयहां 11 और 26 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार को जिस बुजुर्ग ने जान गंवाई वह 5 मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस6 कोच में परिवार के 13 सदस्यों के साथ दिल्ली गया था। यहां वह जामिया मस्जिद भी गया था। इसके बाद 11 मार्च को बुजुर्ग कोंगु एक्सप्रेस के एस9 कोच में बैठकर तुमकुर लौटा था। 18 मार्च को कफ और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 मार्च को बुजुर्ग जिला अस्पताल से छुट्टी लेकर प्राइवेट इलाज कराने लगा। लेकिन बाद में फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक के 24 करीबी ट्रेस किए गए

कर्नाटक केस्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक,बुजुर्ग के 24 सबसे करीबी लोगों को ट्रेस किया जा चुका है। जिसमें से 13 लोगों को आइसोलेट किया गया है। इन 13 के अलावा तीन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और 8 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इन 11 लोगों को घर पर क्वारैंटाइन किया गया है।

देश में अब तक 23मौत, इनमें से 22की उम्र 50 के पार

तारीख क्रमांक राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68साल (महिला)
17मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63साल(महिला)
18मार्च चौथी मौत पंजाब 70साल
21मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63साल
21मार्च 6वीं मौत बिहार 38साल
22मार्च 7वीं मौत गुजरात 67साल
23मार्च 8वीं मौत बंगाल 57साल
23मार्च 9मीं मौत हिमाचल 68साल
24मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65साल
25मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54साल
25मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65साल(महिला)
25मार्च 13वीं मौत गुजरात 85साल(महिला)
26मार्च 14वीं मौत कश्मीर 65साल
26मार्च 15वीं मौत

महाराष्ट्र

65साल
26मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75साल(महिला)
26मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73साल
26मार्च 18वीं मौत गुजरात 70साल
26मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60साल
26मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65साल
27मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65साल
27मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65साल(महिला)
28मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in India Mumbai Kerala Delhi Today Latest Update: Corona Virus (COVID-19) India Death Toll Day Wise Details and Information