Home Hindi भारत में 20 साल बाद ट्रायथलन एशिया कप, 30 विदेशी समेत 100...

भारत में 20 साल बाद ट्रायथलन एशिया कप, 30 विदेशी समेत 100 एथलीट शामिल होंगे

91
0

खेल डेस्क. भारत में 20 साल बादट्रायथलन एशिया कप होने जा रहा है। यह रविवार रविवार सुबह से खेला जाएगा।भारतीय ट्रायथलन फेडरेशन (आईटीएफ) के तहत तमिलनाडु ट्रायथलन एसोसिएशन इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में फ्रांस, सर्बिया, जापान, चिली, स्विट्जरलैंड, पोलेंड, नेपाल और यूक्रेन समेत अन्य देशों के 30 ट्रायथलीट शामिल होंगे,जबकि भारत के 70 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ट्रायथलन तीन खेलों (साइकिलिंग, तैराकी और दौड़) का संयुक्त रूप है। -प्रतिकात्मक फोटो