Home Hindi बुमराह का फॉर्म चिंता का विषय नहीं, केवल एक अच्छा स्पेल उन्हें...

बुमराह का फॉर्म चिंता का विषय नहीं, केवल एक अच्छा स्पेल उन्हें फिर से घातक बना देगा: अंशुमान गायकवाड़

109
0

स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 5 वनडे में सिर्फ एक विकेट लिया हैं। इस दौरान उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की। पिछले तीन मैच में तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। दिव्य भास्कर ने बुमराह के बारे में भारत के पूर्व बल्लेबाज, कोच और चयनकर्ता अंशुमान गायकवाड़ के साथ बातचीत की।

अंशुमान गायकवाड़ ने कहा, ‘बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज के लिए फॉर्म में आना कभी मुश्किल नहीं है। ऐसे खिलाड़ी के लिए यह कह सकते हैं कि फॉर्म टेम्पररी और क्लास परमानेंट होता है। पिछले दिनों वनडे और टी-20 में लिए गए विकेटों की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि वे विरोधी बल्लेबाज पर कैसे दबाव बनाते हैं। बुमराह ने चोट से वापसी के बाद अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने गेंदबाजी में विविधताओं का इस्तेमाल किया है। कई बार यह होता है कि जब आप बेहतर गेंदबाजी करते हैं, उसके बाद भी विकेट नहीं मिलता है।’

‘चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज को 100% योगदान देने में समय लगता है’
उन्होंने कहा, ‘जब एक तेज गेंदबाज चोट से लौटता है, तो उसे 100% योगदान सीधे देना आसान नहीं होता है। बुमराह बहुत जल्द विकेट लेने में सक्षम होंगे। उनमें आत्मविश्वास की कमी है। जिस तरह से उन्होंने सीरीज में गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए यह कहना उचित है कि यह केवल समय की बात है।’

‘न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला है, उन्हें जीत का श्रेय दें’
गायकवाड़ ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्हें जीत का श्रेय देना चाहिए। वे हमसे बेहतर खेले, इसलिए जीते।’ बुमराह ने सुपर ओवर में हैमिल्टन में 13 और वेलिंगटन में 13 रन दिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘यह बुमराह का ऑफ-डे था। यह खेल का हिस्सा है। पिच पर कुछ भी नहीं था, हमने भी 1 रन से मैच जीता, है ना? साथ ही, सभी टीमें अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छी तरह से विश्लेषण करती हैं।’

‘न्यूजीलैंड गेंदबाजों के लिए पिच तैयार करने से डर रहा है’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं। वे सिम और पिच का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। विरोधी टीम को डर है कि अगर पिच पर कोई हरकत होती है, तो क्या हम उनका सामना कर सकते हैं? इसलिए वे सपाट पिच बनाते हैं। साथ ही न्यूजीलैंड का मैदान अन्य देशों की तुलना में छोटा है। गेंदबाज उतने सफल नहीं रहे, जितने कि वनडे सीरीज में होने चाहिए थे।’

‘अगर बुमराह 2 टेस्ट में 2 बार 5 विकेट लेते हैं तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा’
गायकवाड़ ने कहा, ‘बुमराह जैसा गेंदबाज एक बेहतरीन मैच से केवल एक स्पेल दूर है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 2 दो हाक पारी में 5 विकेट ले लें। टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी-20 से बहुत अलग है। बुमराह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है।’

‘कपिल लगातार एक घंटे गेंदबाजी कर सकते थे’
उन्होंने कहा, ‘अपने करियर में मैंने कभी भी कपिल देव जैसे गेंदबाज को नहीं देखा। कपिल लगातार 1 घंटे गेंदबाजी करने में सक्षम थे। क्रिकेट के मैदान पर एक तेज गेंदबाज के रूप में इतने लंबे समय तक खेलने के बावजूद, उन्हें चोट नहीं लगी। कपिल का फिटनेस स्टैंडर्ड सबसे अच्छा था।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बुमराह ने पिछले पांच वनडे में सिर्फ एक विकेट लिए।