Home Hindi बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा 7 मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज,...

बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा 7 मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में हरभजन सिंह भी शामिल

99
0

खेल डेस्क. जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड की पारी के दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। इस ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं देने के साथ मार्टिन गुप्टिल का विकेट भी हासिल किया।इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा के नाम था, जिन्होंने 6 ओवर मेडन फेंके थे। कुलसेकरा ने इसके लिए 205.1 ओवर गेंदबाजी की, जबकि बुमराह ने 179.1 ओवर में ही यह कामयाबी हासिल की।

बुमराह ने भारत की जीत मेंअहम भूमिका भी निभाई। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

हरभजन सिंह ने 28 मैच में यह उपलब्धि हासिल की

सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाजों में हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टी-20 में 5 ओवर मेडन फेंके हैं।हरभजन ने टी-20 में 28 मैच में 102 ओवर गेंदबाजी करके यह रिकॉर्ड बनाया। उनके साथ 5 अन्य देशों के गेंदबाज भी इस लिस्ट मेंहैं। इसमें आयरलैंड के ट्रेंट जॉन्सटन (5 मेडन), श्रीलंका के अजंता मेंडिस (5 मेडन), पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (5 मेडन), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (5 मेडन) और यूएई के मोहम्मद नवीद(5 मेडन) शामिल हैं।

टॉप-5 में भारत और श्रीलंका के दो-दो गेंदबाज

गेंदबाज मेडन ओवर मैच कितने ओवर गेंदबाजी की
जसप्रीत बुमराह (भारत) 7 50 179.1
नुवान कुलसेकरा (श्रीलंका) 6 58 205.1
हरभजन सिंह (भारत) 5 28 102.0
ट्रेंट जॉन्सटन (आयरलैंड) 5 30 99.0
अजंता मेंडिस (श्रीलंका) 5 39

147.3

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जसप्रीत बुमराह ने 50 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं। (फाइल)