Home Hindi बारिश के कारण पहले दिन 55 ओवर का ही खेल हुआ, भारत...

बारिश के कारण पहले दिन 55 ओवर का ही खेल हुआ, भारत का स्कोर 122/5; रहाणे-पंत नाबाद

102
0

खेल डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहलेमैच के पहले दिन5 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।चायकाल के दौरान हुई बारिश के बाद तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका और पहले दिनसिर्फ 55 ओवर का ही खेल हुआ।अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत10 रन बनाकर नाबाद हैं। इनके अलावा मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले काइल जैमिसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय ओपनर पृथ्वी और मयंक टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मयंक कोट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंद परजैमिसन के हाथों कैच आउट कराया।कप्तान विराट कोहली भी 2 रन बनाकर आउट हुए। जैमिसन की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लिया।चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर जल्दी चलते बने। उन्हें जैमिसन ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। हनुमा भी मौके का फायदा नहीं उठा सके और जैमिसन की गेंद पर वॉटलिन के हाथों कैच आउट हुए।

टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनगए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइलजैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

पृथ्वी की एक साल बाद वापसी
पृथ्वी शॉ ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वे अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी। उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद उन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण 8 महीने का प्रतिबंध भी लगा। पृथ्वी ने नवंबर 2019 से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया था। पृथ्वी ने पिछला टेस्ट अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें उन्होंने 70 और 33 रन की पारी खेली थी। पृथ्वी ने अब तक 2 टेस्ट में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी है।

स्कोरकार्ड: भारत

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ बोल्ड बो. साउदी 16 18 2 0
मयंक अग्रवाल कै. जैमिसन बो. बोल्ट 34 84 5 0
चेतेश्वर पुजारा कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 11 42 1 0
विराट कोहली कै. टेलर बो. जैमिसन 2 7 0 0
अजिंक्य रहाणे नाबाद 38 122 4 0
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 7 20 1 0
ऋषभ पंत नाबाद 10 37 1 0

रन:122/5,ओवर:55,एक्स्ट्रा:4.

विकेट पतन:16/1, 35/2, 40/3,88/4, 101/5.

गेंदबाजी:टिम साउदी: 14-4-27-1, ट्रेंट बोल्ट: 14-2-44-1,कॉलिन डी ग्रैंडहोम:11-5-12-0, काइल जैमिसन: 14-2-38-3,एजाज पटेल: 2-2-0-0.

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


पहले दिन चायकाल के दौरान हुई बारिश के बाद का खेल नहीं हो सका।


भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे।


मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए।


विराट कोहली 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लिए।


विराट कोहली को डेब्यू मैच खेल रहे काइली जैमिसन ने अपनी गेंद पर रॉस टेलर के हाथों कैच कराया।


पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर अपने बेटे जॉन्टी और बेटी मैकेन्जी के साथ।


न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।