Home Hindi पधारेंगे प्रथम पूजनीय और ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन ट्रायल का होगा श्रीगणेश; सुशांत...

पधारेंगे प्रथम पूजनीय और ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन ट्रायल का होगा श्रीगणेश; सुशांत केस को क्रैक करने में सीबीआई पकड़ रही सुपर स्पीड

51
0

22 अगस्त 2020 का दिन। साल का 235वां दिन, तिथि के अनुसार बड़ा पवित्र दिन। आज प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का मंगल आगमन हो रहा है। संयोग है कि बाल गोपाल की तरह गजानन भी घनघोर बारिश के बीच पधार रहे हैं।

कहते हैं, गणपति रिद्धि और सिद्धि के साथ पधारते हैं और हमारे सारे विघ्न दूर करके अपने धाम लौट जाते हैं। इस साल विघ्नहर्ता से हाथ जोड़कर यही कामना कि कोरोना की विपदा को जल्दी हर लें ताकि पूरे विश्व में जल्दी से सुख-शांति लौट आए। गणपति को नमन के साथ, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ ताकि हर बड़ी खबर से आप रहें खबरदार-

आज पूरे दिन इन बड़े मामलों पर रहेगी नजर

  • देशभर में आज से 10 दिन का गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। सकल श्वेतांबर जैन समाज अपना संवत्सरी पर्व मनाएगा। 21 तारीख से शुरू हुए मुहर्रम के महीने का आज दूसरा दिन है।

  • सुशांत केस में मुम्बई पहुंची CBI टीम पूछताछ जारी रखेगी। मुंबई पुलिस से केस डायरी और डॉक्यूमेंट्स मिलने के बाद CBI कूपर हॉस्पिटल और सुशांत के फ्लैट पर भी जा सकती है।

  • भारत में आज से ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू होगा। ड्रग कंट्रोलर ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट को पहले ही मंजूरी दे दी है।

  • सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता आज अपने दिवंगत भाई के लिए सुबह 11 बजे एक ऑनलाइन ‘ग्लोबल प्रेयर मीट’ का आयोजन कर रही है।

  • सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के लिए दोषी ठहराए गए एडवोकेट प्रशांत भूषण के समर्थन में उनके साथी एक दिन का उपवास करेंगे। अगुवाई वकील इंदिरा जयसिंह कर रही हैं।

  • आज दुनिया को बचाने में लगे लोग ‘अर्थ ओवरशूट डे 2020’ मनाएंगे। महत्व यह है कि इस दिन के बाद धरती उधार के संसाधनों पर बची रहेगी, यानी ओवरड्राफ्ट की स्थिति में आ जाएगी।

  • रेप का आरोपी और भगोड़ा स्वामी नित्यानंद आज अपनी करेंसी लॉन्च करेगा। नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदकर उसे अपना देश कैलासा घोषित कर दिया है।

अब देख लेते हैं कि वो कौन सी बड़ी खबरें हैं जो घट तो गईं लेकिन आपको जरूर पता होनी चाहिए-

  • सुशांत के लिए उतरी सीबीआई
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने मुंबई पहुंची सीबीआई एक्शन में है। जांच एजेंसी की एक टीम ने बांद्रा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के ऑफिस से डॉक्यूमेंट्स जुटाए। उसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हो गई। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सुशांत की मौत से पहले नीरज ने उन्हें जूस दिया था।

पढ़ें पूरी खबर

  • वैक्सीन मिलने की आस बढ़ी
  • कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने के लिए भारत ने अपनी स्पीड बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत बायोटेक और ICMR की ‘कोवैक्सिन’ 2020 के अंत तक आ जाएगी। वहीं, केंद्रीय एक्सपर्ट ग्रुप ने 50 लाख डोज का पहला ऑर्डर देने की तैयारी कर ली है। सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स, सुरक्षा बलों और अन्य ग्रुप्स को वैक्सीन मिलेगी।

पढ़ें पूरी खबर

  • कोरोना के बीच चुनाव के कायदे-कानून
  • चुनाव आयोग ने कोरोना के दौर में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने की सुविधा दी गई है। हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा। इसके अलावा चुनाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे किसी भी कमरे, हॉल या परिसर में थर्मल स्कैनर होना जरूरी है।

पढ़ें पूरी खबर

हाइडल पावर प्लांट की आग में 9 जले

तेलंगाना के श्रीसैलम हाइडल पावर प्लांट में गुरुवार रात लगी आग में 9 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता सभी 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम ने 10 को बचा लिया था। इनमें 6 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे के वक्त प्लांट में 19 लोग मौजूद थे।

पढ़ें पूरी खबर

  • देश को मिले 5 नए खेल रत्न
  • खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को पांच खिलाड़ियों को इस साल का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने के फैसले पर मुहर लगा दी। इसमें रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं। रोहित देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे।

पढ़ें पूरी खबर

  • छोटे अंबानी पर केस चलेगा
  • रिलायंस कम्युनिकेशन के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरकॉम के लिए कर्ज लेने के मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया केस चलाने की मंजूरी दे दी है। अंबानी ने अपनी पर्सनल गारंटी पर आरकॉम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करीब 1200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।

पढ़ें पूरी खबर

  • चीन में 13 दिन से नया केस नहीं
  • चीन की राजधानी बीजिंग में 13 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने इसे देखते हुए यहां मास्क अनिवार्य तौर पर लगाने की पाबंदी हटा ली है। बीजिंग में यह दूसरी बार है, जब सरकार ने पाबंदियों में राहत दी है। इससे पहले अप्रैल में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को बिना मास्क घर से बाहर निकलने की छूट दी थी।

पढ़ें पूरी खबर

  • पाकिस्तान की गीदड़ भभकी
  • पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत पर हमले के लिए 100 ग्राम के छोटे-छोटे एटम बम बना रहा है। इनकी मदद से असम तक निशाना साधा जा सकेगा। मसखरे रशीद ने इसके साथ मजेदार बात यह भी कही कि इनका इस्तेमाल ऐसे किया जाएगा, जिससे मुसलमानों को नुकसान न पहुंचे।

पढ़ें पूरी खबर

22 अगस्त के इतिहास की 2 बड़ी घटनाएं

  • आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास (चेन्नई) की बुनियाद रखी थी। 22 अगस्त 1639 में अंग्रेज अधिकारी फ्रांसिस डे ने यहां जिस जमीन को खरीदा था, वहां मछुआरों का गांव मद्रासपट्टनम हुआ करता था।
  • महात्मा गांधी ने 22 अगस्त 1921 को विदेशी कपड़ों की होली जलाकर स्वदेशी का नारा बुलंद किया और अंग्रेजों के खिलाफ एक अलग तरह के विरोध की शुरूआत की थी जो आगे चलकर असहयोग आंदोलन बन गया।

और आखिर में आप सभी के लिए मंगलकामनाएं

  • आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
  • आपकी जिंदगी लंबोदर के उदर की तरह विशाल हो,
  • और जीवन का हर पल गजानन प्रिय मोदक की तरह मीठा हो…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Ganesh chaturthi 2020; suhant case CBI probe, corona vaccine trial and big news updates with Dainik Bhaskar Top News Morning Briefing Today|पधारेंगे विघ्नहर्ता श्रीगणेश और आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल; सुशांत केस में CBI की तेजी कमाल कर रही