Home Hindi न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया 8 साल...

न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया 8 साल बाद सीरीज के सभी मैच हारी

114
0

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड ने सोमवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया 8 साल बाद सीरीज के सभी टेस्ट हारी है। इससे पहले दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में 7 रन की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी। इस लिहाज से कीवी टीम को 132 रन का लक्ष्य मिला। वेलिंगटन में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने पहले 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 49 रन की पारी खेली। वहीं, सीरीज में 14 विकेट लेने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ब्लेंडल और लाथम ने अर्धशतक लगाए

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के टॉम ब्लेंडल ने 55, टॉम लाथम ने 52, कप्तान केन विलियम्सन ने 5 रन की पारी खेली। जबकि रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ब्लेंडल को बोल्ड किया, जबकि विलियम्सन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। एक विकेट उमेश यादव ने लिया। उनकी गेंद पर लाथम का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लिया।

हार के बावजूद भारत टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर
सीरीज में क्लीन स्वीप के बावजूद भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। टीम ने अब तक 9 में से 7 टेस्ट जीते, जबकि 2 में उसे हार मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड को दो स्थान का फायदा हुआ। वह 180 अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। कीवी टीम ने 7 में से 3 टेस्ट जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी।

टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-5 टीमें

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
इंग्लैंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140

7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 97 रन की बढ़त और 90 रन के स्कोर के साथ आगे खेलना शुरु किया था। इसके बाद 34 रन के अंदर ही बाकी खिलाड़ी भी पवेलियन लौट गए। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 24 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए। वहीं, 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मयंक अग्रवाल 3, अजिंक्य रहाणे 9, उमेश यादव 1, हनुमा विहारी 9, ऋषभ पंत 4, मोहम्मद शमी 5 और जसप्रीत बुमराह 4 रन ही बना सके। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार 22वीं पारी में बड़ा स्कोर बनाने नाकाम रहे और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे भी दोनों टेस्ट की दो पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

18 साल बाद भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों कासबसे खराब प्रदर्शन
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमारे टॉप-5 बल्लेबाज सिर्फ 429 रन बना सके। यह 2+ मैचों की सीरीज में हमारा 18 साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसके पहले 2002 में न्यूजीलैंड में ही हमारे टॉप-5 बल्लेबाजों ने 296 रन बनाए थे।

सीरीज में कोहली के शमी से भी कम रन
जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक (3) और पृथ्वी शॉ (14) जल्दी पवेलियन लौट गए। कोहली (14) एक बार फिर फेल रहे। वे टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 38 रन बना सके। वहीं शमी 3 पारियों में 39 रन बना चुके हैं। पुजारा (24) और रहाणे (9) भी फेल रहे।

दूसरे दिन 16 विकेट गिरे
टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 16 विकेट गिरे। पहले दो सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 10 विकेट लेकर पहली पारी में 7 रन की बढ़त दिलाई थी। लगा टीम इंडिया ने शानदार वापसी कर ली है। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में हमारे 6 विकेट लेकर मैच पलट दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 90 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

जैमिसन अपने पहले अर्धशतक से चूके
न्यूजीलैंड की पहली पारी रविवार को 235 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम लाथम ने 52, काइल जैमिसन ने 49 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। जैमिसन ने नील वैगनर के साथ 9वें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि वे अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए।

शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4,जसप्रीत बुमराह 3, रविंद्र जडेजा 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। बीजे वाटलिंग और टिम साउदी को बुमराह ने एक ही ओवर में आउट किया। रविंद्र जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को 26 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले मोहम्मद शमी ने 5वें विकेट के रूप में हेनरी निकोल्स को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 14 रन बनाए।

स्कोरकार्ड: भारत पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. जैमिसन 54 64 8 1
मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू बो. बोल्ट 7 11 1 0
चेतेश्वर पुजारा कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 54 140 6 0
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. साउदी 3 15 0 0
अजिंक्य रहाणे कै. टेलर बो. साउदी 7 27 1 0
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. वैगनर 55 70 10 0
ऋषभ पंत बोल्ड बो. जैमिसन 12 14 2 0
रविंद्र जडेजा कै. बोल्ट बो. जैमिसन 9 10 2 0
उमेश यादव कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 0 4 0 0
मोहम्मद शमी बोल्ड बो. बोल्ट 16 12 1 2
जसप्रीत बुमराह नाबाद 10 11 1 0

रन: 242 ऑलआउट, ओवर: 63, एक्स्ट्रा: 15.
विकेट पतन: 30/1, 80/2, 85/3, 113/4, 194/5, 197/6, 207/7, 207/8, 216/9, 242/10.
गेंदबाजी: टिम साउदी: 13-5-38-2, ट्रेंट बोल्ट: 17-2-89-2, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 9-2-31-0, काइल जैमिसन: 14-3-45-5, नील वैगनर: 10-2-29-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
टॉम लाथम बोल्ड बो. शमी 52 122 5 0
टॉम ब्लेंडल एलबीडब्ल्यू बो. उमेश 30 77 4 0
केन विलियम्सन कै. पंत बो. बुमराह 3 8 0 0
रॉस टेलर कै. उमेश बो. जडेजा 15 37 1 0
हेनरी निकोल्स कै. कोहली बो. शमी 14 27 1 0
बीजे वाटलिंग कै. जडेजा बो. बुमराह 0 16 0 0
कॉलिन डी ग्रैंडहोम बोल्ड बो. जडेजा 26 44 4 0
टिम साउदी कै. पंत बो. बुमराह 0 2 0 0
काइल जैमिसन कै. पंत बो. शमी 49 63 7 0
नील वैगनर कै. जडेजा बो. शमी 21 41 3 0
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 1 2 0 0

रन: 235 ऑलआउट, ओवर: 73.1, एक्स्ट्रा: 24.
विकेट पतन: 66/1, 69/2, 109/3, 130/4, 133/5, 153/6, 153/7, 177/8, 228/9, 235/10.
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 22-5-62-3, उमेश यादव: 18-2-46-1, मोहम्मद शमी: 23.1-3-81-4, रविंद्र जडेजा: 10-2-22-2.

स्कोरकार्ड: भारत दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. साउदी 14 24 2 0
मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू बो. बोल्ट 3 6 0 0
चेतेश्वर पुजारा बोल्ड बो. बोल्ट 24 88 2 0
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. ग्रैंडहोम 14 30 3 0
अजिंक्य रहाणे बोल्ड बो. वैगनर 9 43 1 0
उमेश यादव बोल्ड बो. बोल्ट 1 12 0 0
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. साउदी 9 18 2 0
ऋषभ पंत कै. वाटलिंग बो. बोल्ट 4 14 0 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 16 22 1 1
मोहम्मद शमी कै. ब्लेंडल बो. साउदी 5 11 0 0
जसप्रीत बुमराह रनआउट (बोल्ट/विलियम्सन) 4 8 1 0

रन: 124 ऑलआउट, ओवर: 46, एक्स्ट्रा: 21.
विकेट पतन: 8/1, 26/2, 51/3, 72/4, 84/5, 89/6,97/7, 97/8, 108/9, 124/10.
गेंदबाजी: टिम साउदी: 11-2-36-3, ट्रेंट बोल्ट: 14-4-28-4, काइल जैमिसन: 8-4-18-0, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 5-3-3-1, नील वैगनर: 8-1-18-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
टॉम लाथम कै. पंत बो. उमेश 52 74 10 0
टॉम ब्लेंडल बोल्ड बो. बुमराह 55 113 8 1
केन विलियम्सन कै. रहाणे बो. बुमराह 5 8 1 0
रॉस टेलर नाबाद 5 9 1 0
हेनरी निकोल्स नाबाद 5 13 1 0

रन: 132/3, ओवर: 36, एक्स्ट्रा: 10.
विकेट पतन: 103/1, 112/2, 121/3.
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 13-2-39-2, उमेश यादव: 14-3-45-1, मोहम्मद शमी: 3-1-11-0, रविंद्र जडेजा: 5-0-24-0, विराट कोहली:1-0-4-0.

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs New Zealand 2nd Test Live Score; IND Vs NZ Live | India Vs New Zealand, 2nd Test, Day 3, Christchurch Cricket Score and Updates


पहला विकेट: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ओपनर लाथम 52 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए।


दूसरा विकेट: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 5 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए।


तीसरा विकेट: ओपनर ब्लेंडल 55 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।


इंडिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत 90/6 से की। 7वां विकेट विहारी के तौर पर गिरा। उनका कैच विकेटकीपर वाटलिंग ने पकड़ा।


8वां विकेट: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए।


9वां विकेट: मोहम्मद शमी 5 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर टॉम ब्लेंडल के हाथों कैच आउट हुए।


10वां विकेट: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 4 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने रनआउट किया।


न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।