Home Hindi द. अफ्रीका को 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने...

द. अफ्रीका को 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, इंग्लैंड के करन ने 2 विकेट लेकर टीम को जिताया

108
0

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच लगातार दूसरा टी-20 रोमांचकरहा। शुक्रवार को डरबन में खेले गए मैच में द. अफ्रीका को आखिरी 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। तभी इंग्लैंड के टॉम करन ने पहले ड्वेनप्रिटोरियस और फिर ब्योर्न फोर्टिन को आउट कर 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया। तीन टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले मैच में द. अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 1 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में द. अफ्रीका की टीम 7 विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी। क्विंटन डीकॉक ने 17 गेंद पर अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले वे पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने मैच में 22 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इनके अलावा रसी वॉन डेर दुसेन ने 43 और टेम्बा बवुमा ने 31 रन औरप्रिटोरियस ने 25 बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए टॉम करन, क्रिस जॉर्डन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।

द. अफ्रीका के लिए डीकॉक-डिविलियर्स ने 2-2 सबसे तेज अर्धशतक लगाए, सभी इंग्लैंड के खिलाफ

खिलाड़ी गेंद कब कहां
क्विंटन डीकॉक 17 2020 डरबन, द. अफ्रीका
एबी डिविलियर्स 21 2016 जोहानेसबर्ग,द. अफ्रीका
क्विंटन डीकॉक 21 2016 मुंबई, भारत
एबी डिविलियर्स 23 2014 चटगांव, बांग्लादेश

एनगिडी को 3 और फेहलुवायो को 2 विकेट

इससे पहले इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 47, जेसन रॉय ने 40 और मोइन अली ने 39 और जॉनी बेयरस्टो ने 35 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मोइन ने अपनी 11 गेंद की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 और अंदिले फेहलुवायो ने 2 विकेट लिए। तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 सफलता हासिल की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Tom Curran | South Africa vs England: SA Vs ENG 2nd T20 Match Results [Updates]; England’s Tom Curran took two wickets in the last two balls


आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर जीत का जश्न मनाते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन।