Home Hindi दशक के पहले बजट के बाद सेंसेक्स 988 अंक गिरा; टैक्स स्लैब...

दशक के पहले बजट के बाद सेंसेक्स 988 अंक गिरा; टैक्स स्लैब का नया विकल्प, नौकरीपेशा इसे हर साल बदल सकते हैं

132
0

नई दिल्ली. वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। वित्तमंत्री का भाषण पिछले 73 साल में पेश हुए 91 बजट में सबसे लंबा था। वे सदन में 2 घंटे 41 मिनट तक बोलीं। सीतारमण ने 30.42 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दिन शेयरबाजार में 6 घंटे में निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ रुपए डूब गए, जो कुल बजट का 11% है। पहली बार सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के 2 विकल्प दिए, लेकिन सिर्फ 30 डिडक्शंस वाला नया विकल्प बचत पर भारी पड़ा।

बजट की वजह से शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 987.96 अंक की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की गिरावट से निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। निफ्टी भी 300.25 अंक नीचे 11661.85 पर बंद हुआ। बजट के इतिहास में अंकों के हिसाब से सेंसेक्स में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। बीते 11 साल की भी यह सबसे बड़ी गिरावट है।

बजट भाषण की 10 अहम बातें

  • 45 साल में बेरोजगारी शीर्ष पर, फिर भी बजट में रोजगार-नौकरी का 13 बार जिक्र।
  • सरकार ने अगले साल के लिए नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन 10% रखा। इस साल के 12% से भी कम।
  • 45 लाख रुपए तक का घर खरीदने पर होम लोन के ब्याज पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट एक साल बढ़ाई।
  • हिस्सेदारी बेचने की फेहरिस्त में अब एलआईसी भी, इसमें सरकार अपने कुछ शेयर्स आईपीओ के जरिए बेचेगी। आईडीबीआई में बची हुई 46% हिस्सेदारी भी बेचेगी।
  • आधार के जरिए आवेदन करने पर पैन तुरंत ऑनलाइन अलॉट होगा।
  • बिजली के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेंगे, उपभोक्ता अपनी पसंद का सप्लायर और रेट चुन सकेंगे।
  • बैंक डूबी तो आपकी 5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर आंच नहीं आएगी। 27 साल से सिर्फ एक लाख का बीमा था।
  • हर जिला अस्पताल से एक मेडिकल कॉलेज जुड़ेगा।
  • फ्रेश इंजीनियरों को शहरी निकायों में एक साल इंटर्नशिप मिलेगी।
  • 1 लाख ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट कनेक्टविटी पहुंचेगी।

रसोई में महंगाई का तड़का

बजट में ऐसे कई ऐलान किए गए हैं जिससे रोजाना जरूरत की कई वस्तुएं महंगी होंगी। इनमें रसोई के सामान से लेकर फर्नीचर, फुटवियर और बच्चों के खिलौने तक शामिल हैं। वहीं, स्पोर्ट्स गुड्स और माइक्रोफोन जैसे आइटम सस्ते होंगे।

किचन इन्ग्रेडिएंट्स: तेल, बटर घी, पीनट बटर, मक्का, सोया फायबर, सोया प्रोटीन, अखरोट।

किचन एप्लाएंस: वाटर फिल्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिलर, रोस्टर।

सजना-संवरना महंगा

अब सजना-संवरना भी महंगा पड़ेगा। कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन महंगी होगी। बिजली की प्रेस भी महंगी होगी।

ग्रूमिंग: कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, जूता, हेयर क्लिप, हेयर ड्रायर, शेवर, हेयर रिमूविंग एप्लाएंस।

लाइफस्टाइल: वाटर हीटर, फर्नीचर, लैम्प, लाइट फिटिंग, खिलौने, घंटी, टेबल फैन, सीलिंग फैन, ब्लोअर।

ये भी महंगे
रत्न, मेडिकल इक्विपमेंट, शीशे का सामान, ट्रॉफी, सिगरेट, तम्बाकू, तम्बाकू महंगी होगी।

सिर्फ ये सस्ते
न्यूजप्रिंट, स्पोर्ट्स गुड्स, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक वाहन, रॉ शुगर, प्लास्टिक केमिकल।

भास्कर सर्वे में 67% लोगों ने बजट को खराब बताया

बजट के बाद भास्कर ने बजट पर लोगों की राय जानी। ऑनलाइन सर्वे में 67.5% लोगों ने बजट को खराब बताया। 8% ने इसे अच्छा कहा, तो 15.9% ने बजट को बहुत अच्छा कहा। 8.5% लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

बजट पर भास्कर स्पेशल कवरेज पढ़ें

1#टैक्स की दरें कम, लेकिन 70 डिडक्शन और एग्जम्प्शन छीने

2#रसोई में महंगाई का तड़का, किचन से जुड़ी 13 चीजें महंगी हुईं

3#नए स्लैब में 12 लाख तक की आय पर 1.20 लाख टैक्स लगेगा

4#बजट के दिन सेंसेक्स मेंइतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

5# 10 प्वाइंट में पूरा बजट,सरकार ने टैक्स के फेर में फंसाया

6# इतिहास का सबसे लंबा बजट, निर्मला 2 घंटे 41 मिनट बोलीं

7# बजट में रोजगार-नौकरी का जिक्र 13 बार

8# तीन एक्सपर्ट ने कहा- नई कर व्यवस्था से सबसे ज्यादा फायदा निचली स्लैब को

9# सीतारमण ने कश्मीर पर कविता पढ़ी और कालिदास के श्लोक से समझाई बात

10# 27 साल बाद बैंक डिपॉजिट बीमा कवर 1 से बढ़कर 5 लाख होगा

11# Q&A: एलआईसी का आईपीओ लाने से पारदर्शिता बढ़ेगी

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


The Sensex dropped by 988 points after the first budget of the decade; New option of tax slab, jobbers can change it every year


The Sensex dropped by 988 points after the first budget of the decade; New option of tax slab, jobbers can change it every year


The Sensex dropped by 988 points after the first budget of the decade; New option of tax slab, jobbers can change it every year


The Sensex dropped by 988 points after the first budget of the decade; New option of tax slab, jobbers can change it every year