Home Hindi कोलकाता नाइटराइडर्स ने टीम के लिए 5 सीजन खेलने वाले मैकुलम को...

कोलकाता नाइटराइडर्स ने टीम के लिए 5 सीजन खेलने वाले मैकुलम को मुख्य कोच बनाया

133
0

खेल डेस्क. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को मुख्य कोच नियुक्त किया। मैकुलम आईपीएल के शुरुआती सीजन 2008 से 2010 तक कोलकाता के लिए खेले थे। इसके बाद वे फिर 2012-13 सीजन में टीम के साथ रहे। उनके रहते हुए 2012 में कोलकाता पहली बार चैम्पियन बना था। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी।

मैकुलम को जैक्स कालिस की जगह कोच बनाया गया है। कालिस भी कोलकाता के लिए खेले थे। मैकुलम नाइटराइडर्स फ्रैंचाइज की एक और टीम त्रिबागो नाइटराइडर्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में 2016 से 2018 तक खेले। उनके रहते हुए टीम दोनों सीजन में चैम्पियन बनी। सीपीएल वेस्टइंडीज में खेला जाता है।

‘यह जिम्मेदारी लेना बहुत सम्मान की बात’
कोच बनाए जाने के बाद मैकुलम ने कहा, ‘यह जिम्मेदारी लेना बहुत सम्मान की बात है। आईपीएल और सीपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट में मानक स्थापित किए हैं। हमारे पास केकेआर और टीकेआर दोनों में शानदार टीम है।’

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ब्रैंडन मैकुलम।