Home Hindi ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन और आईपीएल के बाद अब विंबलडन पर भी खतरा,...

ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन और आईपीएल के बाद अब विंबलडन पर भी खतरा, अगले हफ्ते बैठक के बाद इसे टालने या रद्द करने पर विचार होगा

101
0

खेल डेस्क. दुनियाभर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण ओलिंपिक, फ्रेंच ओपन, आईपीएल और फुटबॉल के कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को टाल या रद्द कर दिया गया है। अब साल के तीसरे और सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम विंबलडन पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऑल इंग्लैंड क्लब इस टेनिस टूर्नामेंट को टालने या रद्द करने पर फैसला करने के लिए अगले हफ्ते बैठक करेगा। फिलहाल, यह टूर्नामेंट 29 जून से होना है। कोरोना ने दुनिया के 195 देश को चपेट में ले लिया है। इसके कारण अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 4.68 लाख संक्रमित हैं। जबकि दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है।

इससे पहले कोरोना के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन भी टल चुका है। लाल बजरी का यह टूर्नामेंट अब 24 मई के जगह 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा। साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी-फरवरी में हो चुका है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर खिताब जीता था। जबकि साल का आखिरी और चौथा टूर्नामेंट यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा।

खाली स्टेडियम में नहीं होगा टूर्नामेंट
ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘इस साल टूर्नामेंट कराने को लेकर सभी सीनियर अफसरों से बात की जा रही है। ग्रैंड स्लैम को टालना या रद्द करना है, इस पर चर्चा के लिए अगले हफ्तेआपातकालीन बैठक बुलाई गई है। हम कोरोनावायरस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में कराने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर दिया गया।’’

अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द

  • टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है।
  • यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए।
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया।
  • टेनिस टूर्नामेंट मायामी ओपन और मोंटेकार्लो मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पिछली बार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर (दाएं) को हराकर विंबलडन खिताब जीता था।