Home Hindi अब तक 8 हजार 446 मामले: सोमवार से कामकाज संभाल सकते हैं...

अब तक 8 हजार 446 मामले: सोमवार से कामकाज संभाल सकते हैं केंद्रीय मंत्री, लॉकडाउन के बाद आर्थिक हालात संभालने पर होगा जोर

76
0

कोरोनाका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार कोदेश में 847नए केस मिले। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 8हजार 446 हो गई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1761 मरीज हैं, तो वहीं दिल्ली में 1069 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों से सोमवार से कामकाज संभालने और लॉकडाउन खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना बनाने को कहा है।सरकार ने सभी मंत्रालयों ने अपने विभागों के संयुक्त सचिव और उससे वरिष्ठ पदों वाले अफसरों से भी कामकाज संभालने और विभाग में एक तिहाई जरूरी स्टाफ को बुलाने को कहा है।

इधर,शनिवार को महाराष्ट्र में 187,दिल्ली में 166, राजस्थान में 139,गुजरात में 90 औरमध्यप्रदेश में 78नए केस मिले। वहीं,कर्नाटक में 8, झारखंड औरहरियाणा में 3-3 और बिहार में 4मामले सामने आए। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे तक देश में7 हजार 529 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 6 हजार 634 का इलाज चल रहा है। 652 ठीक हुए हैं और242 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, बंगाल, तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा में लॉकडाउन बढ़ा

इधर, देश में पांचराज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की। वहीं, पंजाब और ओडिशा पहले ही यह फैसला ले चुके हैं। इधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रसरकार देशभर में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार कोमुख्यमंत्रियों के साथ करीब 4 घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।बैठक के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है।’’

सरकार ने कहा- लॉकडाउन नहीं किया होता तो 45 हजार केस होते
केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार दोपहरको कहा गया कि अभी देश में संक्रमण के 7 हजार 447 केस हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता, तो यह संख्या 45 हजार के करीब होती। अगर सरकार की तरफ से गंभीर कोशिश न की गई होती, तो अब तक 8.2लाख केस सामने आते। इसलिए लॉकडाउन काफी जरूरी है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराएं। वह चाहे अस्पताल में हों या क्वारैंटाइन सेंटर पर, हर जगह जरूरी उपाय किए जाएं।

छह दिन जब संक्रमण केसबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 847
09 अप्रैल 813
05 अप्रैल 605
04 अप्रैल 579
07 अप्रैल 573

25 राज्योंऔर 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं,देश के सात केंद्र शासित प्रदेश(यूटी) में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। इनमेंदिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली,जम्मू-कश्मीर, लद्दाख औरपुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य/यूटी कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1761 111 208
तमिलनाडु 969 10 44
दिल्ली 1069 14 27
तेलंगाना 503 12 96
राजस्थान 700 8 116
मध्यप्रदेश 529 41 39
उत्तरप्रदेश 452 4 45
आंध्रप्रदेश 405 6 10
केरल 373 3 143
गुजरात 468 19 44
कर्नाटक 215 6 39

जम्मू-कश्मीर

224 4 6
हरियाणा 179 4 36
पंजाब 158 12 20

पश्चिम बंगाल

126 7 16
बिहार 64 1 18
ओडिशा 54 1 12

उत्तराखंड

35 0 5
असम 29 1 0

हिमाचल प्रदेश

32 2 8
चंडीगढ़ 19 2 7
छत्तीसगढ़ 18 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 17 1 0

अंडमान-निकोबार

11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी

7

0 1
मणिपुर

2

0 1

अरुणाचल प्रदेश

1 0 0

दादरा एवं नगर हवेली

1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 हजार 529 संक्रमित हैं। इनमें से 6 हजार 634 का इलाज चल रहा है। 652 ठीक हुए हैं और242 की मौत हो चुकी है।

7 राज्यऔर 2केंद्र शासित प्रदेशकेहाल

  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1761:राज्य में शनिवार 187मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि ये मरीज किन जिलों या शहरों में बढ़े हैं। शनिवार को 17 मरीजों की जान गई।उधर, अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े 30 साल के युवक जहरुल इस्लाम ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ये लोग मुंबई से बाहर जाने के लिए ट्रक में सवार हुए थे, लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ लिया।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 529: शनिवार को संक्रमण के 78 नए मामले आए। सबसे ज्यादा इंदौर में 46 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, भोपाल में 15 नए संक्रमित मिले। राजधानी मेंशनिवार को एक औरआईएएस अफसर और उनकाबेटासंक्रमित पाया गया। इससे पहले राज्य के दो और आईएएस अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 249 मरीज इंदौर में हैं। इसके बाद 121 संक्रमित भोपाल में हैं।
भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, इसलिए यहां आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
  • राजस्थान, संक्रमित- 700:शनिवार कोएक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए लोग पॉजिटिव मिले।सबसे ज्यादा 80 जयपुर में सामने आए।कोटा में 14 और बीकानेर में 4 मरीज मिले। ये सभी पहले पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए थे।राज्य मेंशुक्रवार को 99 संक्रमित मिले थे।
जयपुर में महिला पुलिस की निर्भया स्क्वॉड ने पेट्रोलिंग की। इस दौरान हाथ में तख्तियां लेकर उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव के लिए घरों में रहने का संदेश दिया।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 452:शनिवार को 19 नए केस सामने आए।आगरा में3 और संक्रमित मिले। इस बीच,इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने राज्य के 5 और मेडिकल कॉलेजों को कोरोनावायरस की जांच करने की अनुमतिदे दी है। अब राज्य में 14 सरकारी लैब में रोजाना2 हजार नमूनों की जांच की जा सकेगी। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के23 मामले आए थे।
लखनऊ के बाहरी इलाके में सड़क पर चुकंदर बेचते किसान। लॉकडाउन के कारण ग्राहक नहीं मिल रहे। इससे छोटे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है।
  • बिहार, संक्रमित- 64: शनिवार को चारमरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।राज्यमें संक्रमण रोकने के लिएबेगूसराय, सीवान और नवादा में 6 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन इलाकों कोपूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां बिहार मिलिट्री पुलिस और पुलिस का पहरा है। ड्रोन कैमरोंसे नजर रखी जा रही है। लॉकडाउन तोड़ने पर एक हजार रुपए जुर्माना और एक साल की जेल का प्रावधान किया गया है। यहां राजधानी पटना की मंडी में भी लोगों की भीड़ नजर आई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे।

यह तस्वीर पटना की है। यहां एक रिक्शा वाला लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर सवारी लेकर निकल पड़ा, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।
  • दिल्ली,संक्रमित- 1069:कोरोना के शनिवार को 166 नए मामले मिले। वहीं,शुक्रवार को 183 नए केस सामने आए थे। इसमें से 154 निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से जुड़े हैं।इस बीच, दमकल विभाग ने बताया कि कश्मीरी गेट स्थित रैन बसेरा में आग लगने और पत्थरबाजी होने की सूचना मिली थी। मौके पर 5 दमकल वाहन रवाना किए, जिन्होंने आग पर काबू पाया।
कश्मीरी गेट स्थित रैन बसेरा में शनिवार शाम आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, कोई हताहत नहीं हुआ।
  • गुजरात, संक्रमित- 468: शनिवार को 90नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 1 हजार 593 टेस्ट किए गए। इनमें से 1 हजार 187 रिपोर्ट निगेटिव आईं। 124 मरीज पॉजिटिव मिले। 282 रिपोर्ट का इंतजार है। सबसे ज्यादा 228 संक्रिमित अहमदाबाद में और इसके बाद 77 वडोदरा में हैं।
यह तस्वीर सूरत की है। लॉकडाउन के बीच इस मां ने अपने बेटे को धूप और कोरोनावायरस से बचाने का पूरा इंतजाम किया है।
  • पंजाब, कुल संक्रमित- 158: शनिवार को 7 नए मामले सामने आए। इनमें सेमोहली में2 नए केस मिले। इसके साथ हीजिले मेंसंक्रमितों की संख्या 50 हो गई है। यहां 34 केस जवाहरपुर गांव से ही आए हैं। इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, 5 ठीक हुए हैं।
  • जम्मू-कश्मीर, कुल संक्रमित- 224: शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में 17 नए मामले सामने आए।जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने शनिवार कोस्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिएकि स्वास्थ्यकर्मियों औरकोविड-19 से बचाव के काम जुटे सभी कर्मचारियों कोबचाव के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।

कोरोना से संबंधित कुछ अन्यअपडेट

  • पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की मां शांति गोगोई ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए दान दिए हैं। उन्होंनेडिब्रूगढ़ के डिप्टी कमिश्नर पल्लव गोपाल को यह चेक सौंपा।
  • गुजरात के सूरत में दूसरे राज्यों के मजदूर शुक्रवार को हिंसा पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि वे लॉकडाउन बढ़ाने की खबरों से डरे हुए हैं। मजदूरों ने सड़कें जाम कर दीं और पथराव किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने 60-70 लोगों को हिरासत में ले लिया।
  • मध्यप्रदेश सरकार ने विधायक निधि से मेडिकल इक्युपमेंट खरीदने को मंजूरी दे दी है।इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर, फेस मास्क, ग्लोव्ज, सैनिटाइजर खरीदने और अपने विधानसभा क्षेत्र में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने में इस राशि का उपयोग किया जाएगा।
  • तमिलनाडु में चेन्नई निगम कमिश्नर जी प्रकाश ने बताया कि यहां अम्मा कैंटीन सामान्य दिनों में 5 लाखलोगों को भोजन कराती है। अब यह संख्या बढ़कर 11 लाख हो गई है। उन्होंने कहा किराशन का पर्याप्त स्टॉक है।
  • कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए आईआईटी गुवाहाटी ने कम लागत वाला यूपीसी एलईडी बेस्ड डिसइंफेक्शन सिस्टम बनाया है।

देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उत्पादन बढ़ाया गया

कोरोनावायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट को कारगर माना जा रहा है। अमेरिका समेत कई देशों ने भी भारत से यह टेबलेट मांगी है। जायडस कैडिला कंपनी, अहमदाबाद के सीईओ पंकज पटेल का कहना है कि फार्मोस्युटिकल कंपनियों ने इस टेबलेट का उत्पादन बढ़ा दिया है। इस महीने 20 करोड़ टेबलेट तैयार हो जाएंगी। कैडिला कंपनी ही 30 टन एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रेडिएंट (एपीआई) बना रही है। इससे 15 करोड़ टेबलेट बनाई जा सकती हैं।

दिल्ली में हॉट स्पॉट रहा दिलशाद गार्डन संक्रमण मुक्त हुआ
दिल्ली में संक्रमण का हॉटस्पॉट रहादिलशाद गार्डन संक्रमण मुक्त हो गयाहै। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इस इलाके में बीते 10 दिनों में कोरोनासंक्रमण का नया मामला नहीं आया। संक्रमण के 8 मामले आने के बाद मार्च के आखिरी में इस इलाके को सील कर दिया गया था।123 मेडिकल टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने 4 हजार 32 घरों में 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखे उन्हें क्वारैंटाइन किया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


दिल्ली में संक्रमण की रोकथाम के लिए कई इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। शनिवार को जाकिर नगर में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव करते दिल्ली फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।