Home Hindi भारत के सुनील कुमार ने 27 साल बाद ग्रीको रोमन में गोल्ड...

भारत के सुनील कुमार ने 27 साल बाद ग्रीको रोमन में गोल्ड जीता, 87 किलो वर्ग में किर्गिस्तान के पहलवान को हराया

141
0

खेल डेस्क. दिल्ली में मंगलवारसे शुरू हुई एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप का पहला दिन भारत के लिए अच्छा रहा। सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन कैटेगरी में 27 साल बाद देश के लिए गोल्ड जीता। उन्होंने 87 किलो भार वर्ग में किर्गिस्तान के अजत सैलिदिनोव को 5-0 से हराया।

इससे पहले, उन्होंने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अजामत कुस्तुबयेव को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी थी। एक वक्तमुकाबले में सुनील 1-8 से पिछड़ रहे थे। लेकिनउन्होंने शानदार वापसी करते हुएलगातार 11 अंक हासिल किए और मैच 12-8 से अपने नाम कर लिया।

पिछले साल सुनील ने सिल्वर जीता था

पिछले साल भी इस भारतीय पहलवान ने चीन मेंहुई एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन तब उन्हें ईरान के हुसैन अहमद नौरी ने हरा दिया था। तब भी उन्होंने कजाकिस्तान के अजामत कुस्तुबयेव को ही सेमीफाइनल में हराया था। सुनील के अलावा मंगलवार को अर्जुन हालाकुर्की ने ग्रीको रोमन कैटेगरी के 55 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। वे पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उतरे थे और पहली बार में ही मेडल हासिल किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद जश्न मनाते हुए सुनील कुमार।