Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
over – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Mon, 21 Sep 2020 07:51:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 IPL 2020:सहवाग ने मयंक अग्रवाल के एक रन को शॉर्ट दिए जाने पर सवाल उठाए, कैफ ने कहा बड़े-बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती है https://newsnfeeds.com/ipl-2020-sehwag-questions-mayank-agarwals-short-run-kaif-said-small-mistakes-happen-in-big-tournaments/ Mon, 21 Sep 2020 07:49:20 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156651 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया था पंजाब की टीम 158 रन का टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी, जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया आईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक […]

The post IPL 2020:सहवाग ने मयंक अग्रवाल के एक रन को शॉर्ट दिए जाने पर सवाल उठाए, कैफ ने कहा बड़े-बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती है appeared first on News n Feeds.

]]>

  • 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया था
  • पंजाब की टीम 158 रन का टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी, जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया

आईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन के शॉर्ट रन करार दिया था। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंपायर नितिन मेनन के इस निर्णय को गलत बताया। मोहम्मद कैफ सहित अन्य क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है।

सहवाग और कैफ ने क्या कहा

सहवाग ने ट्वीट में कहा- यह शॉर्ट रन नहीं था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “मैं मैन ऑफ द मैच से खुश नहीं हूं। इसे शॉर्ट रन देने वाले अंपायर को मिलना चाहिए।”

पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा- बड़े, बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर कहा कि यह छोटा रन नहीं था। इसमें तकनीक का सहारा लेना चाहिए था। अगर किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम चार में केवल 2 पॉइंट से नहीं पहुंच पाया तो क्या होगा?

19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के पहले रन को शॉर्ट रन करार दिया गया था

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल एक छोर संभाले रखे। मैच के 19 वें में ओवर में मयंक अग्रवाल अपना पहला रन लेने के दौरान एक्सट्रा कवर के बाहर चले गए थे। फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन दे दिया। यह ओवर कगिसो रबाडा का आखिरी ओवर भी था।

सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया

वहीं पंजाब आखिरी बॉल पर एक रन नहीं बना सकी। जिसके कारण मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए, यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया।

मार्कस स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 53 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Satyameva Jayate 2: ईद 2021 पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म, पोस्टर में दिखा दमदार लुक

 

The post IPL 2020:सहवाग ने मयंक अग्रवाल के एक रन को शॉर्ट दिए जाने पर सवाल उठाए, कैफ ने कहा बड़े-बड़े टूर्नामेंट में छोटी-छोटी गलतियां होती है appeared first on News n Feeds.

]]>
156651