Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
FireTVSticks – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Fri, 25 Sep 2020 08:42:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 Amazon इवेंट में लॉन्च हुए नए Fire TV Sticks, कीमत 2,999 से शुरू, जानें फीचर्स https://newsnfeeds.com/new-fire-tv-sticks-launched-at-amazon-event-price-starts-at-2999-know-features/ Fri, 25 Sep 2020 08:42:27 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156731 Amazon Hardware Event में कंपनी ने नेक्स्ट जेनेरेशन फायर टीवी स्टिक्स लॉन्च कर दिए हैं. भारत में Fire TV Stick और Fire TV Stick Lite की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. Amazon Hardware Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में नेक्स्ट जेनेरेशन Echo स्पीकर्स के साथ नेक्स्ट जेनेरेशन Fire TV Sticks भी लॉन्च किए […]

The post Amazon इवेंट में लॉन्च हुए नए Fire TV Sticks, कीमत 2,999 से शुरू, जानें फीचर्स appeared first on News n Feeds.

]]>
Amazon Hardware Event में कंपनी ने नेक्स्ट जेनेरेशन फायर टीवी स्टिक्स लॉन्च कर दिए हैं. भारत में Fire TV Stick और Fire TV Stick Lite की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Amazon Hardware Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में नेक्स्ट जेनेरेशन Echo स्पीकर्स के साथ नेक्स्ट जेनेरेशन Fire TV Sticks भी लॉन्च किए हैं.

भारत में Fire TV Stick और Fire TV Stick Lite की कीमतों का ऐलान हो चुका है. Fire TV Stick में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें HDR और Dolby Atoms का सपोर्ट भी दिया गया है.

Fire TV Stick भारत में 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक ये पुराने फायर टीवी स्टिक के मुकाबले 50% ज्यादा पावरफुल है.

Amazon Fire TV Stick में  बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए Dolby Atoms का सपोर्ट भी दिया गया है.  इसमें डुअल बैंड और डुअल एंटेना वाईफाई है जो 5GHz नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है.

5GHz सपोर्ट की वजह से ये पहले से ज़्यादा स्टेबल परफ़ॉर्मेंस यूज़र्स को दे पाएगा. कंपनी के मुताबिक़ नया Fire TV Stick में 1.7 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है.

इसके साथ दिए गए रिमोट में डेडिकेटेड पावर, वॉल्यूम और म्यूट बटन्स दिए गए हैं. ये रिमोट वॉयस कमांड्स से भी चलता है इसलिए इसमें Alexa का भी सपोर्ट है.

Amazon Fire TV Stick Lite – कीमत 2,999 रुपये

Amazon Fire TV Stick Lite में फुल एचडी स्ट्रीमिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये भी पुराने वर्जन के फायर स्टिक के मुकाबले 50% फास्ट है, ऐसा कंपनी का दावा है.

लाइट वर्जन में भी HDR सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ Alexa Voice Remote Lite दिया गया है. इस रिमोट में भी वॉयस कंट्रोल का ऑप्शन दिया जाएगा.

Fire TV रीडिजाइन

Amazon Fire TV के यूजर इंटरफेस को भी नया मेकओवर दिया गया है. अपडेट के साथ कंपनी ने पर्सनलाइजेशन पर फोकस रखा है. स्क्रीन के सेंटर में मेन मेन्यू को रखा गया है.

इस यूज़र इंटरफ़ेस में नया Find एक्सपीरिएंस मिलेगा. इससे फ़िल्में और टीवी शोज़ सर्च करने में आसानी होगी. अलग अलग फ़िल्म कैटिगरी के हिसाब से सर्च कर सकेंगे.

Amazon ने कहा है कि Fire TV एक्सपिरिएंस में Alexa प्रमुख है, इसलिए अब इसे और भी इंप्रूव्ड किया गया है. आपको Alexa से फ़िल्मों की लाइब्रेरी ढूंढने को कहना है और ये अपना काम कर देगा.

छह अलग अलग प्रोफ़ाइल भी बना सकते हैं और सभी को अपनी दिलचस्पी के कॉन्टेंट के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं.

यूज़र प्रोफ़ाइल स्विच करने के लिए भी आप Alexa को कमांड दे सकते हैं. सेटअप के बाद वॉयस पहचान कर Alexa आपका प्रोफ़ाइल चेंज कर देगा.

Amazon के मुताबिक़ रीडिजाइन्ड Fire TV एक्स्पीरिएंस इसी साल अपडेट के जरिए दिया जाएगा. ये अपडेट ग्लोबल होगा यानी भारत में भी यूजर्स को नया इंटरफेस मिलेगा.

Amazon Fire TV Stick और Amazon Fire TV Stick Lite को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से प्री बुक कर सकते हैं.

https://newsnfeeds.com/drug-business-in-surat-a/

The post Amazon इवेंट में लॉन्च हुए नए Fire TV Sticks, कीमत 2,999 से शुरू, जानें फीचर्स appeared first on News n Feeds.

]]>
156731