Home Bollywood Hindi पूर्व रॉ अधिकारी एनके सूद का नया दावा, बोले- सुशांत की हत्या...

पूर्व रॉ अधिकारी एनके सूद का नया दावा, बोले- सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ हो सकता है; पैसों का एंगल ध्यान बांटने के लिए लाया गया

101
0

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने नए आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुशांत की संदेहास्पद मौत के पीछे बॉलीवुड-अंडरवर्ल्ड नेक्सस के साथ जुड़े अपराधियों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है इसके लिए सुशांत के घर के कर्मचारियों को पैसा देकर उन पर हत्या के लिए दबाव बनाया गया हो।

एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान सूद ने बताया कि इस केस में अलग-अलग अकाउंट्स में पैसों को जमा कराने की जो बातें कही जा रही हैं, उनका मकसद सिर्फ जांच को भटकाना हो सकता है, ताकि पुलिस का ध्यान मुख्य अभियुक्त की तरफ ना जाए।

हो सकता है नौकरों को खरीदा गया हो

न्यूज चैनल से बातचीत में सूद बोले ‘मैंने पहले ही कहा इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ है और अंडरवर्ल्ड जब काम करता है तो पूरे तरीके से काम करता है। वो पूरी कोशिश करता है अटेंशन डायवर्ट करने की। मैं नहीं कह सकता कि इसमें नौकर या कोई और शामिल नहीं रहे होंगे। हो भी सकता है नौकरों को खरीदा गया हो, या उन पर दबाव भी डाला गया हो कि आप इनका मर्डर करिए, गर्दन दबाइये, जो कुछ है, हम आपको बचाएंगे।’

पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पैसों का एंगल लाया गया

आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन दूसरी तरफ साथ में जो भी हत्यारे हैं उन्होंने कोशिश की है पैसे डिपोजिट करने की, ताकि पुलिस का ध्यान इनकी तरफ जाए और इससे जो असली गुनहगार वो बच सके। नहीं तो अगर किसी को इसमें शामिल करना था तो पैसे अकाउंट में डालने की क्या जरूरत थी। सीधे कैश नहीं दे सकते थे।’

उनके मुताबिक ‘महाराष्ट्र के अंदर या मुंबई के अंदर एक डर का माहौल है। इन गैंगस्टर्स से कुछ लोग डरते हैं जिसकी वजह से वो सामने नहीं आना चाह रहे, या कुछ तो अपने कमेंट्स दे रहे हैं, या नहीं भी दे रहे।’

सीबीआई कर रही मामले की जांच

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला देते हुए साफ कर दिया कि सुशांत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। अब जल्द ही इस मामले में जांच एजेंसी की एक टीम मुंबई पहुंच सकती है। यह टीम हत्या के एंगल से जांच आगे बढ़ाएगी। सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगनदीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं।

Download Newsnfeeds App to read Latest Hindi News Today

रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद का कहना है कि सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ भी हो सकता है।