Home Bollywood Hindi 1942 जैसी लव स्टोरी ‘शिकारा’ से ताजा हुए 33 साल पुराने जख्म,...

1942 जैसी लव स्टोरी ‘शिकारा’ से ताजा हुए 33 साल पुराने जख्म, मिला ‘भूलो और माफ करो’ का मैसेज

129
0
रेटिंग 3.5/5
स्टारकास्ट आदिल खान, सादिया, प्रियांशु चटर्जी,
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा
निर्माता विधु विनोद चोपड़ा
म्यूजिक संदेश शांडिल्य, अभय सोपोरी, रोहित कुलकर्णी
जोनर हिस्टोरिकल ड्रामा
अवधि 120 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.शिकारा मूल रूप से चार लाख कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्ठभूमि में उम्मीद और मोहब्बत की एक प्रेम कहानी है। यह पलायन के कारणों की गहन पड़ताल में कम जाती है। कसूरवारों से सीधे तौर पर सख्त सवालनहीं करती है। यह उस डिबेट में नहीं जाती है कि अगर समाज और व्यवस्था की संरचना बहुसंख्यकों के हितों और उनकी मनमानियों से होने लगी तो उसके क्या नतीजे इंसानियत को भुगतने पड़ सकते हैं? जो 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वह तब वहां के बहुसंख्यक समाज के स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए हुई सियासत का नतीजा था। आज जो सीएए और एनआरसी को लेकर सियासत हो रही है, वह भी आज के बहुसंख्यक समाज के ‘हितों’ का हवाला देकर उस पर हो रही सियासत का अंजाम है।

Download Newsnffeds App to read Latest Hindi News Today

Movie Review Shikara The Untold Story Of Kashmiri Pandits