Home Bollywood Hindi सस्पेंस-थ्रिलर का सब्जेक्ट अच्छा, लेकिन उलझाऊ कहानी और एडिटिंग में फंसी मल्टी...

सस्पेंस-थ्रिलर का सब्जेक्ट अच्छा, लेकिन उलझाऊ कहानी और एडिटिंग में फंसी मल्टी स्टारर ‘मलंग’

191
0
रेटिंग 2.5/5
स्टारकास्ट आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर, कुणाल खेमू
निर्देशक मोहित सूरी
निर्माता लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग, कृष्ण कुमार
म्यूजिक असीम अजहर, अंकित तिवारी, वेद प्रकाश शर्मा, मिथुन राजू सिंह
जोनर रोमांटिक एक्शन थ्रिलर
अवधि 134 मिनट

बॉलीवुड डेस्क. वैसे तो हर फिल्म की किस्मत दर्शक और बॉक्स ऑफिस तय करेगा पर यहां बात करते हैं मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘मलंग’ की। ‘मलंग’ की कहानी एक सीधे-सिंपल कपल की कहानी है। सारा (दिशा पटानी) अपने मां-बाप के आचरण से परेशान होकर विदेश से भारत आती हैं तो अद्वैत (आदित्य रॉय कपूर) माता-पिता के झगड़े से तंग आकर अपनी लाइफ एंजॉय करने घर से निकल जाते हैं। दोनों की मुलाकात गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान होती है। इनके बीच प्यार-रोमांस होता है। सारा मां बनने वाली होती है, तभी पुलिस के साथ एक ऐसा हादसा होता है जो दोनों की लाइफ बदल देता है। दोनों इसका बदला पुलिस ऑफिसर से कैसे लेते हैं, यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

इस सस्पेंस-थ्रिलर कहानी का सब्जेक्ट अच्छा चुना गया है लेकिन कहने का अंदाज और एडिटिंग इतनी उलझाऊ है कि दिमाग पर जोर डालने के बाद ही समझ में आती है। एक तरफ आदित्य और दिशा की फ्लैश बैक की कहानी चलती है।दूसरी तरफ उनके बीच प्यार-रोमांस और पुलिस के साथ जद्दोजहद दिखाया जाता है। अनिल कपूर कोग्रे शेड पुलिस ऑफिसर के किरदार को अनोखा बनाने की कोशिश की गई है पर उनके हंसने और केस साॅल्व करने का अंदाज असर नहीं डालता है। हां, कुणाल खेमूऐसे पुलिस ऑफिसर बने हैं जिनको अपनी मर्दानगी पर भरोसा नहीं है। कुणाल की अदाकारी थोड़ी जीवंत लगती है।

आदित्य का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ठीक लगा। अपने किरदार पर की गई उनकी मेहनत भी साफ नजर आती है। हां, फिल्म में लोकेशन का चुनाव सही बन पड़ा है, जो रियल लगता है। फिल्म में गानों की बात की जाए तो ‘हुई मैं मलंग…’ ऐसा पार्टी सांग बन पड़ा है, जो बेशक पार्टी-फंक्शन मेंसुनाई देगा। इसके अलावा टाइटल सांग भी बढ़ियाहै। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सफलता दर्शक तय करेंगे, मगर इसे पांच स्टार में से देने को कहा जाए, तब ज्यादा से ज्यादा ढाईस्टार ही दिया जा सकता है।

Download Newsnffeds App to read Latest Hindi News Today

Movie Review Multi Starrer Malang