Home Bollywood Hindi फिनाले से ठीक पहले वायरल हुई सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो, एक्टर के...

फिनाले से ठीक पहले वायरल हुई सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो, एक्टर के हाथ में नजर आई शो की ट्रॉफी

174
0

टीवी डेस्क. ‘बिग बॉस 13’ के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से उनकी जीत के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक शो की और से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फिनाले तक पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 13’ में 6 कंटेस्टेंट्स ऐसे थे, जो फिनाले में पहुंचे। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह। लेकिन रिपोर्विट्नस की मानें तो विजेता की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही ‘बिग बॉस’ की स्कीम की तहत पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। इसके बाद जब वोटिंग के आधार पर इविक्शन शुरू हुआ तो पहले आरती सिंह, फिर रश्मि देसाई रेस से बाहर हो गईं।

इस साल दोगुनी हुई प्राइज मनी

प्राइज मनी की बात करें तो इस साल विजेता के लिएपिछले 7 सीजंस के मुकाबले दोगुनी राशि रखीगई है। शो के पहले से पांचवें सीजन तक यह राशि 1 करोड़ रुपए थी। लेकिन छठे सीजन से जब शो की लोकप्रियता में गिरावट आई तो प्राइज मनी आधी यानी 50 लाख रुपए कर दी गई, जो 12वें सीजन तक जारी रही। इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि 12वें सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ को प्राइज मनी के सिर्फ 30 लाख रुपए ही मिले थे। बाकी 20 लाख रुपए सिंगर दीपक ठाकुर को दिए गए थे, जिन्होंने इस राशि के साथ शो छोड़ने का फैसला लिया था।

बिग बॉस’ के इतिहास का सबसे लंबा सीजन

इस सीजन की शुरुआत 29 सितंबर 2019 को 13 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुई थी, जिसका फिनाले जनवरी में प्रस्तावित था। हालांकि, सीजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे 5 सप्ताह और बढ़ा दिया गया था। 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के दिन तक यह सीजन पूरे 140 दिन तक चला, जिसके चलते यह ‘बिग बॉस’ के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सीजन बन गया। इससे पहले 8वें सीजन को 28 दिन के लिए (हल्लाबोल नाम से) बढ़ाया गया था। ग्रैंड फिनाले तक इसके कुल दिन 135 हुए थे।

कंटेस्टेंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा रही

पिछले 12 सीजन के मुकाबले इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। पहले दिन एंटर हुए हाउसमेट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज मिलाकर कुल 22 कंटेस्टेंट्स इस सीजन में शामिल हुए थे। वाइल्डकार्ड एंट्रीज में 9 नए और 3 बाहर होने के बाद दोबारा एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट थे।

सभी कंटेस्टेंट्स पर एक नजर

क्रमांक कंटेस्टेंट एंट्री का दिन बाहर होने का दिन
1 सिद्धार्थ शुक्ला 1 140
2 आसिम रियाज 1 140
3 शहनाज कौर गिल 1 140
4

रश्मि देसाई

1/40 35/140
5

आरती सिंह

1 140
6

पारस छाबड़ा

1

140

7 माहिरा शर्मा 1 137
8 देवोलीना भट्टाचार्जी 1/40 35/63
9 शेफाली बग्गा 1/65 35/99
10

सिद्धार्थ डे

1 30
11 अबू मलिक 1 23
12 कोएना मित्रा 1 15
13 दलजीत कौर 1 14
14 शेफाली जरीवाला

36

120

15 अरहान खान

36/65

50/92

16 हिमांशी खुराना

36

71

17 खेसारी लाल

36

55

18 तहसीन पूनावाला 36

42

19 विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ)

36

78

20 विशाल आदित्य सिंह

43

127

21 मधुरिमा तुली 65

112

22 विकास गुप्ता

71

8

Download Newsnffeds App to read Latest Hindi News Today