Home Bollywood Hindi टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने सुसाइड किया, साथी कलाकार ने कहा- पिता...

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने सुसाइड किया, साथी कलाकार ने कहा- पिता की बीमारी की वजह से वो तनाव में थीं

168
0

टीवी डेस्क. सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया। वहीं उनके को-स्टार निर्भय शुक्ला का कहना है कि पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से वो काफी तनाव में थीं। स्पॉटबॉय वेबसाइट से बात करते हुए निर्भय ने कहा, ‘पिता के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों सेजल मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। मैंने 15 नवंबर को उन्हें मैसेज करते हुए उनसे मिलने के बारे में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वे उदयपुर जा रही हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है, तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे, वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हार्ट अटैक की खबर ने जरूर उसे हिलाकर रख दिया होगा। मैं लगातार उसके संपर्क में रहा और उसका कहना था कि वो ठीक हो रही है। हालांकि सब ठीक नहीं था और फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया।’

जनवरी में हुई थी आखिरी बार बात

सेजल से आखिरी बातचीत के बारे में बताते हुए निर्भय ने कहा, ‘दिसंबर में मेरे जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए उन्होंने मुझे मैसेज किया था। फिर मुझे लगता है कि जनवरी में मैंने उससे बात की थी और मिलने की योजना बनाई थी। वो भी आयशा कदुस्कर से भी मिलने वाली थीं, जो कि हमारे शो में नैना की बहन का किरदार निभाती थीं और वो उनके काफी करीब थीं।’

निजी कारणों को वजह बताया

सेजल मुंबई में मीरा रोड स्थित रॉयल नेस्ट बिल्डिंग में रहती थीं, जहां उन्होंने शनिवार तड़के करीब 4 बजे फांसी लगा ली। उनका शव पंखे से ओढ़नी के सहारे फंदे पर लटका मिला। उस समय उनके दो दोस्त भी उसके निवास पर मौजूद थे। पुलिस ने उनके पास जो सुसाइड नोट बरामद किया उसमें लिखा था कि वे निजी कारणों की वजह से वे ये कदम उठा रही हैं।

उदयपुर की रहने वाली थीं सेजल

सेजल मूल रूप से उदयपुर (राजस्थान) की रहने वाली थीं, और माता-पिता की इच्छा के खिलाफ 2017 में मुंबई आईं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से

उनका परिवार एक्टिंग में करियर बनाने के उनके फैसले से खुश नहीं था। सेजल ने स्टार प्लस पर प्रसारित ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। सिम्मी शो के मुख्य किरदार अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सेजल शर्मा (फाइल फोटो)


एक्टर निर्भय शुक्ला (दाएं) का कहना है कि सेजल मानसिक तनाव से गुजर रही थीं।