Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
trump – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Tue, 13 Oct 2020 06:33:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 ‘નમસ્તે ટ્રમ્પ’ કાર્યક્રમ પાછળ જાણો કેટલો ખર્ચો થયો? RTIમાં થયેલા સૌથી મોટા ઘટસ્ફોટથી આંખો પહોળી થશે https://newsnfeeds.com/find-out-how-much-the-hello-trump-program-cost-the-biggest-revelation-in-rti-will-widen-the-eyes/ Tue, 13 Oct 2020 06:33:00 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157003 અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશને ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પના કાર્યક્રમ માટે અધધ ખર્ચો કર્યો હોવાનો ખુલાસો થયો છે. નમસ્તે ટ્રમ્પ કાર્યક્રમમાં પાણીની એક બોટલ રૂપિયા 26 અને સ્વચ્છતા પાછળ પણ કરોડોનો ખર્ચો કર્યો હોવાનો RTIમાં ખુલાસો થતા હડકંપ મચી જવા પામ્યો છે. આરટીઆઈકર્તાએ મોટું કૌભાંડ થયાનો આક્ષેપ લગાવ્યો છે. આ વિશે મળતી માહિતી પ્રમાણે અમદાવાદમાં 24 ફેબ્રુઆરીના અમેરિકી રાષ્ટ્રપતિ […]

The post ‘નમસ્તે ટ્રમ્પ’ કાર્યક્રમ પાછળ જાણો કેટલો ખર્ચો થયો? RTIમાં થયેલા સૌથી મોટા ઘટસ્ફોટથી આંખો પહોળી થશે appeared first on News n Feeds.

]]>

અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશને ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પના કાર્યક્રમ માટે અધધ ખર્ચો કર્યો હોવાનો ખુલાસો થયો છે. નમસ્તે ટ્રમ્પ કાર્યક્રમમાં પાણીની એક બોટલ રૂપિયા 26 અને સ્વચ્છતા પાછળ પણ કરોડોનો ખર્ચો કર્યો હોવાનો RTIમાં ખુલાસો થતા હડકંપ મચી જવા પામ્યો છે. આરટીઆઈકર્તાએ મોટું કૌભાંડ થયાનો આક્ષેપ લગાવ્યો છે.

આ વિશે મળતી માહિતી પ્રમાણે અમદાવાદમાં 24 ફેબ્રુઆરીના અમેરિકી રાષ્ટ્રપતિ ડોનાલ્ડ ટ્રેમ્પે મુલાકાત લીધી હતી. ડોનાલ્ડ્ર ટ્રમ્પના બે દિવસના આ ભારત પ્રવાસમાં એક દિવસ ગુજરાત અને બીજા દિવસ દિલ્હી ગયા હતા. આ કાર્યક્રમ માટે રાજ્ય સરકાર અને અમ્યુકોએ લોકોના ટેક્ષના પૈસે તાગડધિન્ના કર્યાનો આક્ષેપ કરવામાં આવ્યો છે. આ ખર્ચમાં આરટીઆઈ કરવામાં આવી હતી. જેમાં અરજદારોએ કરેલી RTIનો જવાબ કોર્પોરેશનના અલગ અલગ વિભાગે આપ્યો હતો.

  • સ્ટેડિયમ સફાઈ નો ખર્ચ 96,53,888 /-
  • પીવાના પાણી નો ખર્ચ 26,25,100 /-
  • કેમેરા લાઈટ નું બિલ 9,55,072 /-
  • કુલ 1,32,34,060 /-

લોકોના ટેક્સના પૈસાનો દુરુપયોગ થઈ રહ્યો હોવાનું અરજદારે કહ્યું હતું. એક વિદેશના નેતાની અમુક કલાકની મુલાકાતમાં પાણી માટે પાણીની જેમ પૈસો ઉડાવવામાં આવ્યો હતો. પાણીના એક બોટલ એક લાખ લોકો સામે 26 રૂપિયામાં પડી હતી. તો સાફ સફાઈ કરવા માટે 3032 હંગામી કર્મચારીઓ માટે સાત દિવસના 96 લાખ રૂપિયા ખર્ચ કરવામાં આવ્યો હતો. અરજદારે માંગેલી માહિતી મુજબ ત્રણ માહિતીઓ આપવામાં આવી હતી. જેનો કુલ રકમનો આંકડો પણ કરોડો સુધી પહોંચ્યો છે. વિપક્ષ નેતા દિનેશ શર્માએ ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પના આ કાર્યક્રમના ખર્ચ અંગે જણાવ્યું હતું કે, અમ્યુકો પ્રજાના પૈસા ઉડાવી રહ્યા છે.

એક જ કાર્યક્રમમાં આટલો બધો ખર્ચો થવાથી કોર્પોરેશનની તિજોરી પર ભાર પડે છે અને પ્રજાના પૈસાનો વેડફાટ પણ થાય છે. વિપક્ષ નેતાએ આને એક સુનિયોજીત ભ્રષ્ટાચાર ગણાવ્યું હતું. લોકોએ કોર્પોરેશનના અધિકારીઓને મેયર દ્વારા કરવામાં આવેલ ફાલતુ ખર્ચ ગણાવ્યો હતો.

The post ‘નમસ્તે ટ્રમ્પ’ કાર્યક્રમ પાછળ જાણો કેટલો ખર્ચો થયો? RTIમાં થયેલા સૌથી મોટા ઘટસ્ફોટથી આંખો પહોળી થશે appeared first on News n Feeds.

]]>
157003
US Election 2020: Catching Covid-19 was ‘blessing from God,’ says Donald Trump https://newsnfeeds.com/us-election-2020-catching-covid-19-was-blessing-from-god-says-donald-trump/ Thu, 08 Oct 2020 09:28:15 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156917 In a video address released on Wednesday, Trump said the infection exposed him to experimental treatments he vowed would become free for all Americans. U.S. President Donald Trump declared that catching the coronavirus was a “blessing from God” that exposed him to experimental treatments he vowed would become free for all Americans, in a video […]

The post US Election 2020: Catching Covid-19 was ‘blessing from God,’ says Donald Trump appeared first on News n Feeds.

]]>
In a video address released on Wednesday, Trump said the infection exposed him to experimental treatments he vowed would become free for all Americans.

U.S. President Donald Trump declared that catching the coronavirus was a “blessing from God” that exposed him to experimental treatments he vowed would become free for all Americans, in a video address released on Wednesday.
Trump, eager to revitalize his ailing re-election campaign two days after his release from Walter Reed military hospital, repeatedly stressed how well he felt so far in his recovery from Covid-19, the disease caused by the coronavirus. It was unclear if he was still testing positive for the virus.
“I think this was a blessing from God that I caught it. This was a blessing in disguise,” Trump said, adding that his use of the medication from Regeneron Pharmaceuticals Inc <REGN.O> had allowed him to experience first-hand how effective it could be.Trump, who has been widely criticized for a slow response to the pandemic that has killed more than 210,000 Americans and putting his own staff at risk by discouraging the use of masks in the White House and on the campaign trail, also cited similar medication from Eli Lilly and Co <LLY.N>.
“I want to get for you what I got. And I’m going to make it free,” Trump said, at one point calling the unapproved medicine a “cure.”
The timing of the video’s recording was unclear. Trump said in the message that he had gotten back to the White House “a day ago,” suggesting he was speaking on Tuesday. But Trump’s chief of staff, Mark Meadows, said the video was recorded earlier on Wednesday.
The video’s release followed White House assurances that the 74-year-old president was back at the Oval Office on Wednesday, getting briefed about economic stimulus talks and Hurricane Delta.
A White House official said Trump entered the office from the Rose Garden to avoid walking through the White House hallways and possibly exposing others to the coronavirus.
Chief of staff Mark Meadows, who briefed Trump in personal protective gear, said the White House was keeping access to the Oval Office extremely limited.
Trump had been in his residence in the White House since his dramatic made-for-video return from Walter Reed in a helicopter on Monday night.
Trump, who faces Democrat Joe Biden in the November election, has had no Covid-19 symptoms for the past 24 hours, his doctor Sean Conley said in a statement.
“He’s now been fever-free for more than four days, symptom-free for over 24 hours, and has not needed, nor received, any supplemental oxygen since initial hospitalization,” Conley said.
EAGER TO CAMPAIGN
Despite his illness, Trump has been looking for ways to get his election message out and cut into Biden’s lead in battleground states, advisers said. His video message appeared to be a step in that direction.
A speech to senior voters is being contemplated for Thursday, they said.
Vice President Mike Pence’s debate with Democratic vice presidential nominee Kamala Harris in Salt Lake City will take center stage of the campaign on Wednesday evening.
Aides say Trump is impatient to get back on the campaign trail and insistent on going ahead with the next debate on Oct. 15 in Miami, but Biden said on Tuesday he will not participate if Trump is not virus-free.
The new claim on free medications came the day after Trump abruptly ended talks with Democrats on a new round of stimulus for a pandemic-pounded economy, with both sides far apart on how much money to devote to a deal.
Both Biden and the top Democrat in the U.S. Congress, House Speaker Nancy Pelosi, accused Trump of abandoning needy Americans.
“The president turned his back on you,” Biden said in a Twitter post.
With layoffs in key industries mounting by the day and threatening the fragile recovery, Trump late on Tuesday urged Congress to quickly pass $25 billion in funding for passenger airlines, $135 billion for small businesses and provide $1,200 stimulus checks for Americans.
But White House officials on Wednesday downplayed the likelihood of any kind of stimulus being passed before the election.
Trump’s drive to get Judge Amy Coney Barrett confirmed to the vacant seat on the Supreme Court by the Republican-controlled Senate before the election also may be in doubt, since three Republican senators infected with the virus may not be able to vote.
COSTLY ABSENCE
A wave of infections at the White House among Trump’s top lieutenants and press aides has left the West Wing struggling to find its footing. At least 19 people close to Trump have tested positive.
Trump has depicted himself as a man who vanquished the disease and emerged stronger, telling Americans not to be afraid of Covid-19.
The latest Reuters/Ipsos poll, conducted Oct. 2 to 6, found that 38% of adults approved of Trump’s handling of the coronavirus, while 56% said they disapproved.
In a withering editorial, the New England Journal of accused America’s leaders of an astonishing degree of failure over the Covid-19 crisis that “turned it into a tragedy.”
Although Trump long defied experts by holding out the possibility that a vaccine might be available before the election, he acknowledged in his video message that a vaccine would be out after the ballot because of “politics.”
Advisers say Trump wanted to be talking about other issues instead of the virus by this stage of the campaign, to put pressure on Biden. Opinion polls show Trump down double digits, and Biden with sizeable leads in many swing states.
(Reporting by Steve Holland and Jeff Mason; Additional reporting by Lisa Lambert, Chris Kahn, Andrea Shalal, Jan Wolf, Makini Brice; Writing by Alistair Bell and Phil Stewart; Editing by Rosalba O’Brien, Clarence Fernandez and Grant McCool)

 

The post US Election 2020: Catching Covid-19 was ‘blessing from God,’ says Donald Trump appeared first on News n Feeds.

]]>
156917
मिला नया पार्टनर: टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने की रेस में ओरेकल ने मारी बाजी, बायडांस ने किया खंडन https://newsnfeeds.com/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%95-%e0%a4%95/ Mon, 14 Sep 2020 10:59:05 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156291 टिकटॉक को क्लाउड तकनीक उपलब्ध कराएगा ओरेकल, ट्रम्प प्रशासन की मंजूरी के बाद फाइनल होगा सौदा जनरल अटलांटिक और सिक्योआ को मिलेगी हिस्सेदारी   चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बायडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन के […]

The post मिला नया पार्टनर: टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने की रेस में ओरेकल ने मारी बाजी, बायडांस ने किया खंडन appeared first on News n Feeds.

]]>
  • टिकटॉक को क्लाउड तकनीक उपलब्ध कराएगा ओरेकल, ट्रम्प प्रशासन की मंजूरी के बाद फाइनल होगा सौदा
  • जनरल अटलांटिक और सिक्योआ को मिलेगी हिस्सेदारी
  •  

    चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बायडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन के संचालन के लिए क्लाउड कंपनी ओरेकल का चयन किया है। बायडांस ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर को खारिज कर दिया है। उधर, बायडांस ने ओरेकल के साथ साझेदारी की खबरों का खंडन किया है।

    ओरेकल को हिस्सेदारी मिलने पर संशय

    न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायडांस ने टिकटॉक को चलाने के लिए ओरेकल को बतौर टेक्नीकल पार्टनर चुना है। हालांकि, इस साझेदारी के तहत ओरेकल को टिकटॉक की हिस्सेदारी मिलने को लेकर संशय बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बिक्री से अलग है और ओरेकल टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के संचालन के लिए क्लाउड तकनीक उपलब्ध कराएगा।

    जनरल अटलांटिक को मिलेगी हिस्सेदारी

    सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक के अमेरिकी यूजर्स का डेटा मैनेजमेंट भी ओरेकल के पास रहेगा। इसके अलावा अमेरिकी निवेश फर्म जनरल अटलांटिक और सिक्योआ को टिकटॉक में बड़ी हिस्सेदारी मिलेगी। जनरल अटलांटिक और सिक्योआ बायडांस के बड़े निवेशकों में शामिल हैं।

    ट्रम्प प्रशासन से लेनी होगी मंजूरी

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे को अंतिम रूप देने से पहले ट्रम्प प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी। कमेटी ऑन फॉरेन इन्वेस्टमेंट इन यूनाइटेड स्टेट्स (सीएफआईयूएस) संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम को लेकर इस सौदे की जांच करेगी। यदि ट्रम्प प्रशासन इस सौदे को खारिज कर देता है तो बायडांस को फिर से नए साझेदार की तलाश करनी पड़ सकती है।

    इन कंपनियों ने दिया था ऑफर

    • माइक्रोसॉफ्ट-वॉलमार्ट
    • ओरेकल
    • सेंट्रिक्स असेट मैनेजमेंट लिमिटेड-ट्रिलर इंक

    माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- बायडांस ने खारिज किया ऑफर

    माइक्रोसॉफ्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बायडांस ने हमारा ऑफर खारिज कर दिया। बायडांस, टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार हमें नहीं बेचेगी। हमें भरोसा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए टिकटॉक यूजर्स के लिए हमारा प्रस्ताव अच्छा होगा।

    बायडांस ने किया खंडन

    उधर, चीन के सरकारी टीवी चैनल चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बायडांस ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। बायडांस ने कहा है कि वह टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार न तो ओरेकल को बेचेगा और ना ही किसी अमेरिकी खरीदार को इसका सोर्स कोड देगा। हालांकि, इस संबंध में बायडांस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    ओरेकल के ट्रम्प प्रशासन से गहरे रिश्ते

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरेकल के ट्रम्प प्रशासन से गहरे रिश्ते हैं। ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन ने इस साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए फंड जुटाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ओरेकल की सीईओ साफरा कैट्ज राष्ट्रपति की ट्रांजिशन टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। साफरा का व्हाइट हाउस में आना-जाना लगा रहता है। पिछले महीने ट्रम्प ने भी कहा था कि वे टिकटॉक को खरीदने में ओरेकल का समर्थन करेंगे।

    पहली तिमाही में दो फीसदी बढ़ा ओरेकल का रेवेन्यू

    क्लाउड कंपनी ओरेकल ने पिछले सप्ताह ही वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। क्लाउड और इंफ्रास्ट्रक्चर के नए ग्राहकों की बदौलत पहली तिमाही में ओरेकल का रेवेन्यू 9.4 बिलियन डॉलर रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 2 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले चीन कह चुका है कि टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री जबरदस्ती लूट के समान है।

    भारत के बाद अमेरिका ने लगाया था टिकटॉक पर बैन

    लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत ने जून में टिकटॉक समेत चीनी कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बाद अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने टिकटॉक पर बैन के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया था। हालांकि, यह बैन 15 सितंबर से लागू होना है। डोनाल्ड ट्रम्प साफ कह चुके हैं कि अगर इस तारीख तक टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री नहीं होती है तो वे बैन लगा देंगे।

    भारतीय कारोबार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

    टिकटॉक के भारतीय कारोबार को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जापान का निवेश समूह सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक का भारतीय कारोबार खरीद सकती हैं। हालांकि, अभी तक इन रिपोर्ट्स को लेकर टिकटॉक, सॉफ्टबैंक ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    कोरोना के दौर में संसद का पहला सत्र शुरू :

     

    The post मिला नया पार्टनर: टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने की रेस में ओरेकल ने मारी बाजी, बायडांस ने किया खंडन appeared first on News n Feeds.

    ]]>
    156291
    ‘किम जोंग उन ने ट्रंप के सामने खोला था अपनी जिंदगी का बड़ा राज’ https://newsnfeeds.com/kim-jong-un-opened-his-life-in-front-of-trump/ Thu, 10 Sep 2020 10:54:20 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156264 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर पत्रकार बॉब वुडवार्ड ने अपनी किताब ‘रेज’ में कई खुलासे किए हैं. इस किताब में ट्रंप की उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग को लेकर सोच और अमेरिकी सेना के एक रहस्यमय हथियार समेत कई जानकारियां दी गई हैं. वुडवार्ड ने लिखा […]

    The post ‘किम जोंग उन ने ट्रंप के सामने खोला था अपनी जिंदगी का बड़ा राज’ appeared first on News n Feeds.

    ]]>
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर पत्रकार बॉब वुडवार्ड ने अपनी किताब ‘रेज’ में कई खुलासे किए हैं. इस किताब में ट्रंप की उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग को लेकर सोच और अमेरिकी सेना के एक रहस्यमय हथियार समेत कई जानकारियां दी गई हैं.

    वुडवार्ड ने लिखा है कि ट्रंप जब उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से साल 2018 में सिंगापुर में मिले तो उनसे काफी प्रभावित हुए. ट्रंप का कहना था कि किम जोंग बेहद तेजतर्रार हैं. किताब के मुताबिक, ट्रंप ने बताया था कि किम जोंग उन उन्हें सब कुछ बताते थे और यहां तक कि किम ने ट्रंप से ये भी बताया था कि उन्होंने कैसे अपने अंकल की हत्या करवाई थी.

    ट्रंप चाहते थे कि वह किम जोंग उन को परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने के लिए मना लें हालांकि उनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं. ट्रंप ने इंटेलिजेंस अधिकारियों के उस आकलन को सिरे से खारिज कर दिया था कि किम जोंग कभी भी परमाणु हथियारों को लेकर नहीं मानेंगे. ट्रंप ने किताब के लेखक वुडवार्ड से कहा था कि सीआईए को कुछ आइडिया ही नहीं था कि उत्तर कोरिया से कैसे डील किया जाए.

    ट्रंप ने किम जोंग उन से हुई अपनी तीन मुलाकातों को लेकर हुई आलोचना को भी खारिज किया. ट्रंप ने दावा किया कि ये वार्ता कोई बड़ी बात नहीं थी. ट्रंप ने कहा, मुलाकात में मेरे सिर्फ दो दिन खर्च हुए. मुझे कुछ गंवाना नहीं पड़ा. ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों से लगाव को लेकर एक उदाहरण देते हुए कहा कि ये वैसा ही है जैसे कोई अपने घर को बहुत प्यार करता हो और उसे बेच नहीं सकता है. ट्रंप के आलोचकों का कहना है कि किम से मिलकर ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता दिला दी.

    किम जोंग और ट्रंप के बीच पत्र के जरिए भी संवाद हुए. किम जोंग ने ट्रंप को पत्र में ‘योर एक्सीलेंसी’ कहकर संबोधित किया है. किम ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा है कि हमारे बीच गहरी और खास दोस्ती एक जादुई ताकत की तरह काम करेगी.

    उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव को लेकर ट्रंप ने वुडवार्ड से एक बातचीत में कहा था, “मैंने एक ऐसा परमाणु हथियार बनाया है जो किसी देश के पास नहीं है. हमारे पास ऐसी कोई चीज है जिसे ना तो आपने कभी देखा होगा और ना ही उसके बारे में कुछ सुना होगा. हमारे पास ऐसा हथियार है जिसके बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने पहले कभी नहीं सुना होगा. हमारे पास ऐसा कुछ है, वो अविश्वसनीय है.”

    वुडवार्ड लिखते हैं कि उन्हें एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि अमेरिकी सेना के पास एक नया सीक्रेट वेपन सिस्टम है. हालांकि, सूत्र ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. सूत्र ने वुडवार्ड से कहा कि वो हैरान है कि ट्रंप ने खुद इसके बारे में खुलासा किया है.

    ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने फॉक्स न्यूज से बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति ने किसी खास वेपन सिस्टम के बारे में बात नहीं की है. हम हमेशा कोई ना कोई खोज करते रहते हैं जिसके बारे में हमारे दुश्मनों को पता नहीं होता है.

    https://newsnfeeds.com/corona-virus-oxford-vaccine-trial-stopped-in-india/

    The post ‘किम जोंग उन ने ट्रंप के सामने खोला था अपनी जिंदगी का बड़ा राज’ appeared first on News n Feeds.

    ]]>
    156264