Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
bussiness – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Thu, 08 Oct 2020 08:55:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में, इस बार 9 नए चेहरे, मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति https://newsnfeeds.com/forbes-india-key-list/ Thu, 08 Oct 2020 08:55:07 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156893 दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने इंडिया रिच लिस्ट 2020 जारी कर दी है। फोर्ब्स के मुताबिक, नौकरी डॉट कॉम की पेरेंट कंपनी इंफो एज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी समेत देश के कुल 9 कारोबारी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। संजीव की नेट वेल्थ 2.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है […]

The post फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में, इस बार 9 नए चेहरे, मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति appeared first on News n Feeds.

]]>

दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने इंडिया रिच लिस्ट 2020 जारी कर दी है। फोर्ब्स के मुताबिक, नौकरी डॉट कॉम की पेरेंट कंपनी इंफो एज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी समेत देश के कुल 9 कारोबारी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। संजीव की नेट वेल्थ 2.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है और वे इस लिस्ट में 68वें स्थान पर हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में हैं। मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

इंडिया रिच लिस्ट 2020 में पहली बार शामिल हुए कारोबारी

रैंक नाम कंपनी नेट वेल्थ
68 संजीव भीकचंदानी इंफो एज इंडिया लिमिटेड 2.1
84 रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ रिलैक्सो फुटवियर 1.65
90 नितिन एंड निखिल कामत जिरोधा ब्रोकिंग 1.55
91 जी. राजेंद्रन जीआरटी ज्वैलर्स 1.54
95 विनोद सराफ विनाती ऑर्गेनिक्स 1.4
96 चंद्रकांत एंड राजेंद्र गोगरी आरती इंडस्ट्रीज 1.39
97 प्रेमचंद गोधा आईपीसीए लैबोरेट्रीज 1.36
99 अरुण भरत राम एसआरएफ 1.34
100 आरजी चंद्रमोगन हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स 1.33

नेट वेल्थ बिलियन डॉलर में है। सोर्स: फोर्ब्स।

मुकेश अंबानी फिर टॉप पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की ताजा नेट वेल्थ 88.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है। रिलायंस ग्रुप की कंपनियों जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में वैश्विक निवेश के कारण मुकेश अंबानी की वेल्थ में इजाफा हुआ है। जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में इस साल फेसबुक, गूगल, केकेआर, सिल्वर लेक और मुबाडला जैसी वैश्विक कंपनियों ने निवेश किया है।

अडानी ग्रुप के गौतम अडानी लिस्ट में दूसरे स्थान पर

इंडिया रिच लिस्ट 2020 में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी को दूसरा स्थान मिला है। गौतम अडानी की नेट वेल्थ 25.2 बिलियन डॉलर रही है। इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को 20.4 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ तीसरा स्थान मिला है। फोर्ब्स ने कहा है कि नेट वेल्थ की गणना 18 सितंबर के स्टॉक प्राइस और एक्सचेंज रेट के आधार पर की गई है।

देश के टॉप-10 अमीर, पूनावाला पहली बार टॉप-10 में

रैंक नाम कंपनी नेट वेल्थ
1 मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज 88.7
2 गौतम अडानी अडानी पोर्ट्स एंड सेज 25.2
3 शिव नाडर एचसीएल टेक्नोलॉजी 20.4
4 राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट 15.4
5 हिन्दुजा ब्रदर्स अशोक लीलैंड 12.8
6 सायरस पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 11.55
7 पालनजी मिस्त्री शापूरजी पालनजी ग्रुप 11.4
8 उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक 11.3
9 गोदरेज फैमिली गोदरेज ग्रुप 11
10 लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल 10.3

नेट वेल्थ बिलियन डॉलर में है। सोर्स: फोर्ब्स।

सायरस पूनावाला की वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा

देश में कोविड-19 वैक्सीन बनाने में जुटे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ सायरस पूनावाला की नेट वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। पूनावाला की कुल वेल्थ 11.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इसकी बदौलत पूनावाला टॉप-10 में एंट्री करते हुए छठे स्थान पर रहे हैं। वहीं, प्रतिशत के लिहाज से बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ की वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 4.6 बिलियन डॉलर की वेल्थ के साथ शॉ 27वें स्थान पर हैं।

100 अमीरों की वेल्थ में 517.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी

फोर्ब्स के मुताबिक, देश के टॉप-100 अमीरों की वेल्थ में 2019 के मुकाबले 14 फीसदी या 517.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किए जाने से अमीरों की नेट वेल्थ में यह इजाफा हुआ है।

50 कारोबारियों की नेट वेल्थ में बढ़ोतरी

इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक इस साल 50 कारोबारियों की नेट वेल्थ में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 35 कारोबारियों की नेट वेल्थ में कमी दर्ज की गई है। 3 कारोबारियों की नेट वेल्थ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के 9 कारोबारी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। 3 कारोबारियों ने देश के टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में इस साल वापसी की है।

टॉप-100 अमीरों में केवल तीन महिलाएं

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 के टॉप-100 अमीरों में केवल तीन महिलाएं शामिल हैं। इसमें 6.6 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं। इनके बाद बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं। किरन की नेट वेल्थ 4.6 बिलियन डॉलर है और वे 27वें स्थान पर हैं। 3 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ यूएसवी की लीना तिवारी 47वें स्थान पर हैं। लिस्ट में संयुक्त रूप से कई परिवारों को भी स्थान मिला है।

રિયા ચક્રવર્તી જેલમાંથી મુક્ત, સંજોગોમાંથી શરતી જમિન

The post फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में, इस बार 9 नए चेहरे, मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति appeared first on News n Feeds.

]]>
156893