Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 44

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php on line 45

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newsnt8j/public_html/wp-content/plugins/otpless/includes/class-login.php:44) in /home3/newsnt8j/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Bihar – News n Feeds https://newsnfeeds.com Latest ,Bollywood,Sports,World,Fashion, Gujarati News Fri, 23 Oct 2020 07:40:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 184021953 चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा https://newsnfeeds.com/modi-said-in-election-rally-opposition-again-in-kashmir/ Fri, 23 Oct 2020 07:38:17 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=157317 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में बिहार चुनाव की अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान […]

The post चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा appeared first on News n Feeds.

]]>

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में बिहार चुनाव की अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान नहीं है। ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।’

मोदी बोले, ‘आपने इन्हें भरोसे के साथ सत्ता सौंपी थी, लेकिन उन्होंने इसे कमाई का जरिया बना लिया। जब सत्ता से बेदखल किया, तो उनके अंदर जहर भर गया। 10 साल तक यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर गुस्सा निकाला। ये लोग बिहार की हर योजना को लटकाने और भटकाने वाले हैं। 15 साल तक अपने शासन के दौरान इन्होंने बिहार को लूटा-खसोटा है।’

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:

  • ‘साथियों, बिहार के लोग कभी कन्फ्यूजन में नहीं होते। चुनाव के इतने दिन पहले ही अपना स्पष्ट संदेश दे रहे हैं। जितनी रिपोर्ट आ रही हैं, सब में यही आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है।’
  • ‘कोरोना से बचने के लिए जिस तरह यहां सरकार ने काम किया, उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। दुनिया के अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर बिहार में तेजी से काम नहीं हुआ होता तो महामारी हमारे कितने लोगों की जान ले लेती। कितना हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन, बिहार सारी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र का पर्व मना रहा है।’
  • ‘चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक-दो चेहरों को बड़ा दिखाने लग जाते हैं। कुछ लोगों के उभरने की बातें फैलाई जाती हैं, लेकिन इससे वोटिंग पर फर्क नहीं पड़ता। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी फटकने नहीं देंगे।’
  • ‘वो दिन घर की बिटिया घर से निकलती थी, वो जब तक लौटकर न आए, माता-पिता की सांस अटकी रहती थी। वो लोग जिन्होंने एक-एक नौकरी को लाखों-करोड़ों कमाने का जरिया माना, वे फिर ललचाई नजरों से देख रहे हैं। हमें याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे। 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद बिहार को डबल इंजन की ताकत मिली, राज्य में ज्यादा तेजी से काम हुआ है।’
  • ‘कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में करोड़ों की मदद भेजी, कई गैस कनेक्शन दिए गए। देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं। देश को बिचौलियों-दलालों से मुक्त कराने का फैसला लिया, ये लोग उन्हीं के पक्ष में खड़े हैं। किसान तो बहाना है, उनके लिए तो बिचौलियों-दलालों को बचाना है।’
  • ‘राफेल के लिए भी ये लोग बिचौलिए-दलाल की भाषा बोल रहे थे। इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब बिचौलियों-दलालों पर चोट होती है, तब-तब ये लोग बौखला जाते हैं। ये लोग देश को कमजोर कर रहे लोगों का साथ देने से भी चूकते।’
  • ‘तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था। नीतीश कहते थे कि दिल्ली को बिहार का अखाड़ा मत बनाइए। उनके साथ मिलकर नीतीशजी ने सरकार बनाई। सब जानते हैं कि उन 18 महीनों में क्या हुआ? नीतीश इस खेल को भांप गए कि बिहार 15 साल पीछे चला जाएगा। बिहार के विकास के लिए हम फिर नीतीशजी के साथ आए। मुझे अभी नीतीशजी के साथ काम करते हुए 4-5 साल ही हुआ है।’
  • ‘आज बिहार के हर गांव तक सड़क पहुंच रही है। बिहार की नदियों पर आधुनिक पुल बन रहे हैं। सोन नदी पर कितने पुल कागजों पर बन रहे थे। अब यहां फोरलेन पुल बनाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों-पुलों पर काम चल रहे हैं। रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण जारी है। कनेक्टिविटी सुधारने के लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।’
  • ‘आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए नीतीशजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है। मुझे खुशी है कि बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता मजबूती से जुटे हुए हैं। आप सभी समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने आए, इसका धन्यवाद।’

गया में 12:20 बजे उनकी सभा होगी

इसके बाद प्रधानमंत्री गया जाएंगे। वहां 12:20 बजे उनकी सभा होगी। उसके बाद फिर भागलपुर में 2:40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभी सभाओं में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। खास बात ये है कि कोरोना ने इस बार कई नेताओं को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने से रोक दिया है। हर आदमी को थर्मल स्क्रीनिंग करके ही अंदर आने की इजाजत दी गई। सबको मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया।

मोदी 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे

पहले फेज के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री के प्रचार से NDA को काफी उम्मीद है। मोदी 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में होगा तो चौथा और अंतिम दौरा तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगा।

 

The post चुनावी रैली में मोदी बोले- विपक्ष कश्मीर में फिर 370 लाना चाहता है, यह बिहार का अपमान होगा appeared first on News n Feeds.

]]>
157317
Bihar minister Vinod Kumar Singh dies at 54 https://newsnfeeds.com/bihar-minister-vinod-kumar-singh-dies-at-54/ Mon, 12 Oct 2020 11:01:37 +0000 https://newsnfeeds.com/?p=156999 Bihar’s backward and extremely backward classes welfare minister and BJP leader Vinod Kumar Singh, who was undergoing treatment following brain haemorrhage for over a month at Medanta Hospital in Delhi, died on Monday. He was 54. The BJP has fielded his wife Nisha Singh on Pranpur seat in the forthcoming Bihar elections. Singh’s condition began […]

The post Bihar minister Vinod Kumar Singh dies at 54 appeared first on News n Feeds.

]]>

Bihar’s backward and extremely backward classes welfare minister and BJP leader Vinod Kumar Singh, who was undergoing treatment following brain haemorrhage for over a month at Medanta Hospital in Delhi, died on Monday. He was 54. The BJP has fielded his wife Nisha Singh on Pranpur seat in the forthcoming Bihar elections.

Singh’s condition began deteriorating two days ago. Earlier, both Singh and his wife had tested positive for coronavirus (Covid-19) in June and he was discharged from hospital after recovery.

However, about one-and-a-half month ago, he was rushed to Medanta by air ambulance following a brain haemorrhage.

Singh started his political career in 1995 when he was just 29 and he became MLA from Pranpur assembly seat in 2000 by defeating RJD’s veteran leader Mahendra Narayan Yadav.

In 2005, he lost the seat but went on to win in both 2010 and 2015. “In the 2015 assembly polls, he proved his popularity as he succeeded in defeating the RJD-JD(U) combine,” local BJP leader Appu Kumar said, adding, “He was quite popular in the area.”

It was his popularity that landed him a Cabinet berth. However, he refused to contest the 2020 assembly polls due to illness and the party awarded the ticket to his wife Nisha Singh from Pranpur seat.

The leader was a post graduate in Physics and a law graduate from Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura. He is survived by his wife and two daughters.

Chief minister Nitish Kumar, deputy chief minister Sushil Kumar Modi, Katihar MP Dulal Chandra Goswami, ex-BJP MP Nikhil Kumar Chaudhary and others expressed their sorrow over the demise of the young leader.

The chief minister described him as an “able administrator and a popular leader. His death is a great loss in the field of political and social field”. Kumar also announced a state funeral as per the guidelines issued for Covid pandemic.

 

The post Bihar minister Vinod Kumar Singh dies at 54 appeared first on News n Feeds.

]]>
156999