Home Latest News फेसबुक का नया फीचर, पड़ोसियों के साथ कनेक्ट होने में करेगा मदद

फेसबुक का नया फीचर, पड़ोसियों के साथ कनेक्ट होने में करेगा मदद

184
0

  • फेसबुक इस फीचर के जरिए मार्केट लीडर नेक्स्टडोर को पीछे छोड़ने की योजना बना रही है
  • फेसबुक पर खास प्रोडक्ट्स की नकल करने के भी आरोप लगते रहे हैं

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया फीचर बना रही है। इस फीचर में पड़ोसियों को और बेहतर से जान पहचान करने में मदद मिलेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग कनाडा के एक शहर में चल रही है। फेसबुक इस फीचर के जरिए मार्केट लीडर नेक्स्टडोर (Nextdoor) को पीछे छोड़ने की योजना बना रही है। वहीं, नेक्सटडोर आने वाले दिनों में आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है।

आने वाला है फेसबुक नया फीचर

सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक के नए फीचर की टेस्टिंग शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट का नाम नेबरहुड्स (Neighborhoods) रखा गया है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।