Home Bollywood Hindi हर बार ऑस्कर में फेल हुआ भारतीय सिनेमा, फिल्मकारों ने कहा- हमारे...

हर बार ऑस्कर में फेल हुआ भारतीय सिनेमा, फिल्मकारों ने कहा- हमारे यहां से अच्छी फिल्में नहीं भेजी जाती

188
0

लॉस एंजेलिस.92वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का आयोजन 9 फरवरी कोहोना है। इस साल भी भारतीय सिनेमा अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूदगी दर्ज कराने में सफल नहीं हो पाया। जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ने भारतीय दर्शकों को उम्मीद जगाई थी, लेकिन फिल्म नॉमिनेशन नहीं पा सकी और लौटा दी गई। फिल्मकारों, कलाकारों और आलोचकों की नजर में ऑस्कर जैसेप्रतिष्ठित अवॉर्ड में हमारे सिनेमा की लगातारअसफलता का कारण फिल्मों का गलत चयन और राजनीतिहै।

  • तीन बार ही ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंची भारतीय फिल्में

केवल तीन बार ही भारतीय फिल्में ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंच सकीं हैं। पहली बार साल 1958 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन केवल एक वोट के कारण ‘नाइट ऑफ कैबिरिया’ से हार गई थी। साल 1988 में आई मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी है। आशुतोष गोवारिकर की ‘लगान’ को भी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए 2002 में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था।

  • ऑस्कर के लिए भारत में ऐसे सिलेक्ट की जाती हैं फिल्में

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ऑस्कर में भेजे जाने के लिए फिल्मों को आमंत्रित किया जाता है। वेबसाइट पर साल 2019 को जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार फिल्म निर्माता मुंबई स्थित ऑफिस में फिल्म एंट्री भेजते हैं। अगर फिल्म एफएफआई द्वारा जारी की गई कुछ शर्तों को पूरा करती है तो फेडरेशन उसफिल्म पर विचार करती है।

  • ऑस्कर अवॉर्ड में अब तक भेजी गईं भारतीय फिल्में

नंबर

साल

फिल्म

भाषा

डायरेक्टर

1

1957

मदर इंडिया

हिंदी

महबूब खान

2

1958

मधुमति

हिंदी

बिमल रॉय

3

1959

द वर्ल्ड ऑफ अपु

बंगाली

सत्यजीत रे

4

1962

साहेब बीबी और गुलाम

हिंदी/उर्दू

अबरार अल्वी

5

1963

मेट्रोपोलिस

बंगाली

सत्यजीत रे

6

1965

गाइड

हिंदी

विजय आनंद

7

1966

आम्रपाली

हिंदी

लेख टंडन

8

1967

द लास्ट लेटर

हिंदी

चेतन आनंद

9

1968

एल्डर सिस्टर

हिंदी

ऋषिकेश मुखर्जी

10

1969

देवा मगन

तमिल

एसी त्रिलोकचंद्र

11

1971

रेश्मा और शेरा

हिंदी

सुनील दत्त

12

1972

उपहार

हिंदी

सुधेंदू रे

13

1973

सौदागर

हिंदी

सुधेंदू रे

14

1974

हॉट विंड्स

उर्दू

एमएस सत्यू

15

1977

मंथन

हिंदी

श्याम बेनेगल

16

1978

द चेस प्लेयर्स

उर्दू/हिंदी

सत्यजीत रे

17

1980

पायल की झंकार

हिंदी

सत्येन बोस

18

1984

सारांश

हिंदी

महेश भट्ट

19

1985

सागर

हिंदी

रमेश सिप्पी

20

1986

स्वाती मुत्यम

तेलगू

कसिनाधुनि विश्वनाथ

21

1987

नयगन

तमिल

मणि रत्नम

22

1988

सलाम बॉम्बे!

हिंदी

मीरा नायर

23

1989

परिंदा

हिंदी

विधु विनोद चोपड़ा

24

1990

अंजली

तमिल

मणि रत्नम

25

1991

हीना

हिंदी/उर्दू

रणधीर कपूर

26

1992

थेवर मगन

तमिल

भारतन

27

1993

रुदाली

हिंदी

कल्पना लाजिमी

28

1994

मुहाफिज

हिंदी

इस्माइल मर्चेंट

29

1995

कुरुथिपुनल

तमिल

पीसी श्रीराम

30

1996

इंडियन

तमिल

एस शंकर

31

1997

गुरू

मलयालम

राजीव आंचल

32

1998

जीन्स

तमिल

एस शंकर

33

1999

अर्थ

हिंदी

दीपा मेहता

34

2000

हे राम

तमिल/हिंदी

कमल हासन

35

2001

लगान

हिंदी/अंग्रेजी

आशुतोष गोवारिकर

36

2002

देवदास

हिंदी

संजय लीला भंसाली

37

2004

द ब्रीथ

मराठी

संदीप सावंत

38

2005

रिडल

हिंदी

अमोल पालेकर

39

2006

रंग दे बसंती

हिंदी

राकेश ओम प्रकाश मेहरा

40

2007

एकलव्य- द रॉयल गार्ड

हिंदी

विधु विनोद चोपड़ा

41

2008

तारे जमीन पर

हिंदी

आमिर खान

42

2009

हरीशचंद्राची फैक्ट्री

मराठी

परेश मोकाशी

43

2010

पीपली लाइव

हिंदी

अनुषा रिज्वी

44

2011

अबु सन ऑफ एडम

मलयालम

सलीम अहमद

45

2012

बर्फी

हिंदी

अनुराग बसु

46

2013

द गुड रोड

गुजराती

ज्ञान कोरिया

47

2014

लायर्स डाइस

हिंदी

अनुराग बस

48

2015

कोर्ट

मराठी

चैतन्य तम्हाने

49

2016

विसारानाई

तमिल

वेत्री मारन

50

2017

न्यूटन

हिंदी

अमित वी मासुरकर

51

2018

विलेज रॉकस्टार्स

असमी

रीमा दास

52

2019

गली बॉय

हिंदी

जोया अख्तर

Download Newsnffeds App to read Latest Hindi News Today

Oscar awards| Bollywood films in Oscar awards| bollywood films