Home Hindi न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, टीम इंडिया 6 साल...

न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, टीम इंडिया 6 साल बाद कीवी टीम से वनडे सीरीज हारी

125
0

खेल डेस्क.न्यूजीलैंड ने भारत को तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 22 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 6 साल बाद वनडे सीरीज हारी। पिछली बार जनवरी 2014 में कीवी टीम ने अपने घर में 4-0 सीरीज जीती थी।सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउनगनुई में होगा।

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 49 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सैनी ने रविंद्र जडेजा के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। जडेजा ने 55 रन की पारी खेली। इनके अलावाश्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेलते हुएवनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।न्यूजीलैंड के हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए। जैमिसन को अपने डेब्यू वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चहल ने 3 और ठाकुर ने 2 विकेट लिए

न्यूजीलैंडके लिएमार्टिन गुप्टिल ने 79, हेनरी निकोल्स ने 41 और रॉस टेलर ने 73 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

भारत सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम

टीम मैच जीते हारे
भारत 987 513 423
श्रीलंका 849 386 421
पाकिस्तान 927 486 413
वेस्टइंडीज 819 401 378
न्यूजीलैंड 771 350 273

न्यूजीलैंड ने 350वां वनडे जीता
न्यूजीलैंड ने वनडे इतिहास का अपना 350वां मैच जीता है। उसने अब तक कुल 771 वनडे खेले हैं, जिनमें से 373 में उसे हार मिली। 7 टाई और 40 मुकाबले बेनतीजा रहे। सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 945 में से 574 वनडे जीते, 328 में उसे हार मिली। वहीं, भारत ने 986 में से 513 मैच जीते, जबकि 422 में उसे हार मिली।

साउदी ने कोहली को सबसे ज्यादा आउट किया

कोहली को साउदी ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान हैं, जिन्होंने कोहली को 8-8 बार पवेलियन भेजा। वहीं, वनडे में साउदी और वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने 6-6 बार यह सफलता हासिल की। उनके बाद श्रीलंका के तिसारा परेरा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने 5-5 बार कोहली को आउट किया।

निकोल्स-गुप्टिल के बीच 93 रन की ओपनिंग साझेदारी

मैच में कप्तान टॉम लाथम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया। गुप्टिल करियर का 36वां अर्धशतक लगाकर रनआउट हो गए। ठाकुर नेटॉम ब्लेंडल को 22 रन परआउट किया। उनका कैच नवदीप सैनी ने लिया। जिमी नीशम को 3 रन पर रविंद्र जडेजा ने रनआउट किया। युजवेंद्र चहल ने ओपनर हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू किया। निकोल्स ने गुप्टिल के साथ 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारत के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की यह किसी भी विकेट के लिएतीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

बुमराह ने 5 वनडे में 1 विकेट लिया
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उन्होंने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।

टेलर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज
टेलर ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक लगाने वाले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले नाथन एस्टल ने 10 बार फिफ्टी लगाई है। इनके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग और केन विलियम्सन 9-9 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, इस मैच में डेब्यू कर रहेकाइल जैमिसन ने 24 गेंद पर नाबाद 25 रन की पारी खेली।

गुप्टिल घर में 4 हजार रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी
गुप्टिल अपने देश में वनडे में 4000 रन पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 92 पारियों में हासिल की। उनके बाद दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिनके 96 पारियों में 3986 रन हैं। यह दोनों खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे हैं।

खिलाड़ी पारी रन
मार्टिन गुप्टिल 92 4001*
रॉस टेलर 96 3986*
नाथन एस्टल 84 3448
ब्रैंडन मैकुलम 106 3188

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs New Zealand LIVE Score; IND Vs NZ Live | India (IND) vs New Zealand (NZ) Auckland 2nd ODI Cricket Score Today Match Latest Updates


भारतीय कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया।


भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल।


रॉस टेलर ने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक लगाया।


रविंद्र जडेजा ने टॉम लाथम को 7 रन पर एलबीडब्ल्यू किया।


न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने वनडे करियर का 36वां अर्धशतक लगाया।


युजवेंद्र चहल ने हेनरी निकोल्स को 41 रन पर एलबीडब्ल्यू किया।


भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 0-1 से पीछे है।