Home Hindi चौथे दिन का खेल खत्म; फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान का स्कोर 100/2,...

चौथे दिन का खेल खत्म; फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान का स्कोर 100/2, इंग्लैंड को 210 रन की बढ़त, एंडरसन 600 विकेट से एक कदम दूर

89
0

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अब भी दूसरी पारी में 210 रन की बढ़त हासिल है।

इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिली थी।

आबिद 42 और बाबर 18 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शान मसूद 18 रन बनाकर सबसे पहले पवेलियन लौटे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आबिद अली भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। आबिद को जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया।

एंडरसन 600 विकेट से एक सफलता दूर

वहीं, एंडरसन के 599 विकेट हो गए हैं। एक सफलता मिलते ही वे 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं।

पहली पारी में अजहर अली ने नाबाद 141 रन बनाए थे

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके करियर का 17वां शतक है। साथ ही अजहर 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 29वीं बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए।

क्राउली ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। जबकि बटलर की दूसरी सेंचुरी है। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

अजहर 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी

अजहर अली ने टेस्ट करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10099 रन बनाए हैं।

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में भी 5वें बल्लेबाज

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में मोहम्मद यूसुफ ने बाजी मारी है। उन्होंने यह उपलब्धि 120वीं पारी में हासिल की थी। वहीं, अजहर 151 पारी के साथ इस मामले में भी 5वें नंबर पर हैं।

खिलाड़ी टेस्ट पारी रन
यूनिस खान 213 10099
जावेद मियांदाद 189 8832
इंजमाम उल हक 198 8829
मोहम्मद यूसुफ 156 7530
अजहर अली 151 6026*

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
रोरी बर्न्स कै. शान बो. शाहीन 6 13 1 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. यासिर 22 47 1 0
जैक क्राउली कै. रिजवान बो. शफीक 267 393 34 1
जो रूट कै. रिजवान बो. नसीम शाह 29 51 3 0
ओली पोप बोल्ड बो. यासिर शाह 3 15 0 0
जोस बटलर कै. एंड बो. फवाद 152 311 13 2
क्रिस वोक्स कै. यासिर बो. फवाद 40 54 5 0
डॉम बेस नाबाद 27 30 2 1
स्टुअर्ट ब्रॉड बोल्ड बो. शाहीन 15 18 0 2

रन: 583/8 पारी घोषित, ओवर: 154.4, एक्स्ट्रा: 22

विकेट पतन: 12/1, 73/2, 114/3, 127/4, 486/5, 530/6, 547/7, 583/8.

गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी: 33.4-5-121-2, मोहम्मद अब्बास: 33-8-82-0, यासिर शाह: 39-3-173-2, नसीम शाह: 27-6-109-1, फवाद आलम: 12-0-46-2, शान मसूद: 3-1-11-0, असद शफीक: 7-0-24-1.

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद एलबीडल्यू बो. एंडरसन 4 10 0 0
आबिद अली कै. सिबली बो. एंडरसन 1 7 0 0
अजहर अली नाबाद 141 272 21 0
बाबर आजम एलबीडब्ल्यू बो. एंडरसन 11 26 1 0
असद शफीक कै. रूट बो. एंडरसन 5 8 0 0
फवाद आलम कै. बटलर बो. बेस 21 74 1 0
मोहम्मद रिजवान कै. बटलर बो. वोक्स 53 113 5 1
यासिर शाह कै. रूट बो. ब्रॉड 20 24 2 0
शाहीन शाह कै. बटलर बो. ब्रॉड 3 8 0 0
मोहम्मद अब्बास रनआउट 1 10 0 0
नसीम शाह कै. सिबली बो. एंडरसन 0 8 0 0

रन: 273 ऑलआउट, ओवर: 93, एक्स्ट्रा: 13

विकेट पतन: 6/1, 11/2, 24/3, 30/4, 75/5, 213/6, 241/7, 247/8, 261/9, 273/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 23-3-56-5, स्टुअर्ट ब्रॉड: 20-5-40-2, जोफ्रा आर्चर: 17-3-58-0, क्रिस वोक्स: 15-2-42-1, डॉम बेस: 18-2-68-1.

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान दूसरी पारी (फॉलोऑन)

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद एलबीडल्यू बो. ब्रॉड 18 66 2 0
आबिद अली एलबीडब्ल्यू बो. एंडरसन 42 162 2 0
अजहर अली नाबाद 29 92 2 0
बाबर आजम नाबाद 4 16 0 0

रन: 100/2, ओवर: 56, एक्स्ट्रा: 7

विकेट पतन: 49/1, 88/2.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 12-3-18-1, स्टुअर्ट ब्रॉड: 11-5-23-1, क्रिस वोक्स: 8-2-14-0, जोफ्रा आर्चर: 9-5-8-0, डॉम बेस: 14-3-27-0, जो रूट: 2-0-3-0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जेम्स एंडरसन (बाएं) एक सफलता मिलते ही 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन जाएंगे।