Home Hindi कांग्रेस नेता ने कहा- देश मोदी की बनाई हुई आपदाओं में फंसा...

कांग्रेस नेता ने कहा- देश मोदी की बनाई हुई आपदाओं में फंसा है; इकोनॉमी, सीमा पर घुसपैठ समेत 6 मुद्दे बताए

97
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना, इकोनॉमी और चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कहा कि भारत मोदी मेड डिजास्टर्स (मोदी की बनाई हुई आपदाओं) के बीच फंसा हुआ है। राहुल ने ऐसे 6 मुद्दे गिनाए-

1. जीडीपी में 23.9% की ऐतिहासिक गिरावट
2. 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
3. 12 करोड़ लोगों की नौकरियां गईं
4. केंद्र सरकार, राज्यों को उनका बकाया जीएसटी पेमेंट नहीं कर रही
5. कोरोना के हर रोज सबसे ज्यादा केस और मौतें
6. सीमाओं पर बाहरी घुसपैठ

राहुल ने 3 दिन पहले भी सरकार पर निशाना साधा था
कांग्रेस नेता ने 30 अगस्त को एक वीडियो रिलीज कर कहा था “भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन इन-फॉर्मल इकोनॉमी पर हमले के 3 बड़े उदाहरण हैं।”

भाजपा ने कटाक्ष किया था- राहुल को जी-23 का वीडियो रिलीज करना चाहिए
कांग्रेस में चल रहे कलह पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने यह बात कही थी। जी-23 का मतलब कांग्रेस के उन 23 नेताओं से था, जिन्होंने पार्टी में बड़े बदलाव करने की जरूरत बताते हुए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Rahul Gandhi hit out at Prime Minister Narendra Modi over the state of the economy, rise in COVID-19 cases and external aggression