Home Bollywood Hindi आयुष्मान खुराना बोले- वर्जित विषयों पर फिल्में करता हूं, क्योंकि समाज में...

आयुष्मान खुराना बोले- वर्जित विषयों पर फिल्में करता हूं, क्योंकि समाज में बदलाव लाना चाहता हूं

132
0

बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना का कहना है कि वे टैबू विषयों पर बनी फिल्मों में इसलिए काम करना पसंद करते हैं, क्योंकि वे समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। उनके मुताबिक देशभर के पारिवारिक दर्शक ही उनके मूल दर्शक हैं और वे हमेशा एक संदेश देने वाली और विचार प्रक्रिया को उद्वेलित करने वाली फिल्म करते हुए उनका मनोरंजन करना चाहते हैं।

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सिनेमा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो लोगों को प्रभावित करने और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वर्जित विषयों पर फिल्में करने के पीछे सबसे बड़े कारणों में से एक समाज में बदलाव लाने और उसे प्रभावित करने की कोशिश करना, परिवारों में बातचीत शुरू करवाना और लोगों को उन वास्तविकताओं से जो कि उनके आसपास हैं और नियमित रूप से उन्हें प्रभावित करती हैं, उनके बारे में सोचने पर मजबूर करना है।’

उन मुद्दों को उठाना चाहता हूं जिन्हें हम अनदेखा कर देते हैं

आगे आयुष्मान ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्मों में जिन मुद्दों को उठाता हूं, वे किसी ना किसी रूप में देशभर के परिवारों को प्रभावित करते हैं। यही वो कारण है जिसकी वजह से वो मेरी शैली के सिनेमा से जुड़ते हैं। मैं चुपचाप इन्हीं महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को सामने लाते रहना चाहता हूं, जिन्हें हम किसी भी तरह एक समाज के रूप में लोगों से छुपाकर या अनदेखा करते रहते हैं। अपनी फिल्मों के माध्यम से मैं इन्हीं वार्तालापों को कोठरी से बाहर लाने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में हम सभी मुखर और संवेदनशील होने के बारे में सोचते हैं।’

‘मेरी फिल्में वास्तविकता को कहने की और उसे उजागर करने की तीव्र कोशिश है। महत्वपूर्ण ये है कि मैंने तय किया है कि मेरा ब्रांड सिनेमा टैबू तोड़ने वाले विषयों के लिए खड़ा होगा।’

लगातार प्रयोग कर रहे आयुष्मान

बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद से ही आयुष्मान ने अबतक ऐसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें अनछुए मुद्दों को उठाया गयाहै। फिल्म ‘विकी डोनर’ में उन्होंने स्पर्म डोनर युवक का किरदार निभाया था। ‘शुभ मंगल सावधान’ में उन्होंने एक ऐसे शख्स का रोल निभाया जो यौन समस्या का सामना कर रहा है। फिल्म ‘बाला’ में उन्होंने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया, जो बाल झड़ने की वजह से गंजा हो गया है। वहीं अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में वे एक समलैंगिक युवक का रोल प्ले कर रहे हैं।

Download Newsnffeds App to read Latest Hindi News Today

आयुष्मान खुराना (फाइल)